0

बेरोजगार युवाओं से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लाखों की ठगी, 300 लोगों की शिकायत के बाद बंटी-बबली गिरफ्तार | Unemployed youth cheated in the name of work from home fraud Bunty Babli arrested after complaint 300 victims

तुकोगंज पुलिस के मुताबिक, जाय बिल्डर्स, साकेत नगर में रहने वाले देवेंद्र चंदानी समेत दीपिका चौहान, महेंद्र पाटिल, राजेश तिवारी के अलावा करीब 300 लोगों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में चंदानी का कहना है कि आरजीए कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर लोगों को झांसे में लेना शुरु किया था।

यह भी पढ़ें- एमपी में SAF घोटाला, फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी कर रहे कई पुलिसकर्मी, अब एक्शन में कलेक्टर

डाउनलोडिंग के रुपए मिलने का दावा

आरोपियों की कंपनी द्वारा कहा जाता था कि डाउनलोडिंग करने पर रुपए मिलेंगे। कंपनी ने रुपए जमा कर कर्मचारियों की आइडी बना दी। लोगों को कुछ महीनों तक से रुपए दिए भी, लेकिन अचानक रुपए देना बंद कर दिए। इसके बाद उन्होंने दबाव बनाना शुरु कर दिया कि 25 फीसदी भुगतान करना होगा। उसके बाद ही रुपए और सैलरी दी जाएगी। शक होने पर लोग साउथ तुकोगंज स्थित कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कंपनी के कर्ताधर्ता कार्यालय बंद कर भागने की तैयारी में है। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोपी यश जैन और प्रीति जैन को घेर लिया। दोनों ने नेहरु पार्क में बैठक के लिए बुलाया और अचानक पुलिसकर्मी भी आ गए।

यह भी पढ़ें- पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

UK की कंपनी बताते थे आरोपी

पुलिस ने यश और प्रीति को हिरासत में लिया और एफआइआर दर्ज कर ली। पीड़ितों ने पुलिस को बताया आरोपी यूके की कंपनी बताते थे। कर्मचारियों से कहा कि, एक डाउनलोडिंग पर 12 हजार रुपए दिए जाते हैं। जबकि, उन्हें एक डालर मिलता है। आरोपी क्यूआर कोड भेजकर अलग-अलग खातों में रुपए जमा कराते थे।

Source link
#बरजगर #यवओ #स #वरक #फरम #हम #क #नम #पर #लख #क #ठग #लग #क #शकयत #क #बद #बटबबल #गरफतर #Unemployed #youth #cheated #work #home #fraud #Bunty #Babli #arrested #complaint #victims
https://www.patrika.com/indore-news/unemployed-youth-cheated-in-the-name-of-work-from-home-fraud-bunty-babli-arrested-after-complaint-300-victims-19092472
2024-10-24 08:52:09