0

Redmi ने लॉन्च किए गेमिंग फीचर्स, 240Hz रिफ्रेश रेट वाले 85-इंच साइज तक के 4 स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

Redmi Smart TV X 2025 सीरीज को चीन में रिफ्रेश किया गया है। नए लॉन्च हुए मॉडल 4K रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं और 240Hz रिफ्रेश सपोर्ट करते हैं। इनमें MEMC और VRR सपोर्ट भी मिलता है, जो गेमिंग में मददगार साबित होने वाले फीचर्स हैं। सीरीज में 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। रेडमी टीवी HDR और AI-SR Super Resolution टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ एक क्वाड-कोर Cortex-A73 CPU मिलता है। Redmi Smart TV X 2025 सीरीज Wi-Fi 6 सपोर्ट सपोर्ट करती है।

Redmi Smart TV X 2025 सीरीज को चार स्क्रीन साइज के साथ चीन में लॉन्च किया गया। इसके 55-इंच मॉडल की कीमत 2,199 युआन (करीब 26,000 रुपये) है, जबकि 65-इंच मॉडल को 2,799 युआन (करीब 33,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। 75-इंच साइज की कीमत 3,799 युआन (करीब 44,900 रुपये) है और सबसे बड़ा 85-इंच मॉडल 4,799 युआन (करीब 56,700 रुपये) में उपलब्ध होगा। प्री-सेल शुरू हो चुकी है और टीवी जल्द Xiaomi के आधिकारिक रिटेल चैनलों और चीन में ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यूं तो रेडमी भारत में अपने कुछ स्मार्ट टीवी मॉडल्स को बेचती है, लेकिन इस सीरीज के यहां लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।

Redmi Smart TV X 2025 सीरीज में 4K रिजॉल्यूशन मिलता है। टीवी 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले HDR, VRR, MEMEC और AI-SR सुपर रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। इनमें से आखिरी वाला फीचर लो-रिजॉल्यूशन कंटेंट को करीब 4K क्वालिटी में बढ़ाने का दावा करता है। TV सीरीज के सभी मॉडल में 94% DCI-P3 कवरेज मिलता है। टीवी Xiaomi की मालिकाना टेक्नोलॉजी “किंगशान आई केयर” सॉल्यूशन के साथ आते हैं, जो चीन के हेल्थ स्टैंडर्ड द्वारा सर्टिफाइड है।

पावर की बात करें, तो सभी TV को MediaTek MT9655 प्रोसेसर से पावर मिलती है, जो एक क्वाड-कोर Cortex-A73 CPU है। इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को भी सपोर्ट करता है। इसमें वॉयस कंट्रोल के लिए AI असिस्टेंट और स्मार्ट होम कंट्रोल के लिए Mi Home ऐप कंपेटिबिलिटी शामिल है। यह NFC-आधारित स्क्रीन कास्टिंग को भी सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए Redmi स्मार्ट टीवी मॉडल्स में 3 HDMI 2.1 पोर्ट, ERC पोर्ट, Wi-Fi 6, LAN पोर्ट ब्लूटूथ 5.2, S/PDIF, AV इनपुट और 2 USB पोर्ट (एक USB 3.0 और एक USB 2.0) शामिल है। टीवी डॉल्बी विजन और डीटीएस सपोर्ट के साथ डुअल 25W स्पीकर से लैस आता है।

Source link
#Redmi #न #लनच #कए #गमग #फचरस #240Hz #रफरश #रट #वल #85इच #सइज #तक #क #समरट #टव #जन #कमत
2024-10-24 15:54:11
[source_url_encoded