रायसेन के दशहरे मैदान में खेत में 28 जून 2022 को चोरी के इरादे से 80 साल की वृद्ध महिला यशोदा बाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सोहाने ने आरोपी शिवा कुशवाह (20) को आजीवन कारावास और तीन हजार रुपए अर्थदंड से
.
इसके अलावा सह आरोपी पूजा मालवीय (21) को भी 97 दिन की सजा और दो हजार रुपए अर्थदंड से लगाया है। इस मामले की पैरवी जिला लोक अभियोजक ओम प्रकाश सोनी ने की ।
जिला लोक अभियोजक ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने वृद्धा की हत्या के आरोप में शिवा कुशवाह (20) निवासी गोपालपुर को गिरफ्तार किया था। जिसने चोरी के इरादे से हत्या करने की बात पुलिस के सामने स्वीकारी थी।
उसने चोरी के जेवरात अपनी प्रेमिका पूजा मालवीय को देना बताया था। हत्या की यह वारदात दशहरा मैदान के पास राजेंद्र राठौड़ के खेत में बने टपरे में हुई थी। यहां पर यशोदा बाई रहकर फसल की रखवाली करती थी।
#रयसन #जल #नययलय #क #फसल #चर #क #इरद #स #वदध #महल #क #हतय #करन #वल #आरप #कउमरकद #Raisen #News
#रयसन #जल #नययलय #क #फसल #चर #क #इरद #स #वदध #महल #क #हतय #करन #वल #आरप #कउमरकद #Raisen #News
Source link