भंवर तालाब निवासी युवक अपनी दोनों मासूम बेटियों को लेकर जंगल में पहुंचा था। जहां उसने छोटी बेटी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था और बड़ी बेटी के सिर पर हथौड़ी से प्रहार कर भाग गया था। तलाश करने पर युवक का शव उसी जंगल में पेड़ से लटका मिला। उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और संबंध हैंं।
By vijaykumar vishnoi
Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 02:45:54 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Oct 2024 02:45:54 PM (IST)
HighLights
- जंगल में पेड़ से लटका मिला शव।
- मृतक की जेब में मिला सुसाइड नोट।
- चरित्र शंका में उठाया खौफनाक कदम।
नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। एक नन्ही बेटी की हत्या और दूसरी को गंभीर घायल करने वाले हंडिया थाना क्षेत्र के भंवर तालाब निवासी प्रदीप कुल्हारे ने जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव पेड़ से लटका मिला। उसे अपनी पत्नी के किसी युवक के साथ अवैध संबंध होने का शक था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पहली पत्नी की मौत और कोई संतान नहीं होने के बाद प्रदीप ने करीब आठ साल पहले दूसरी शादी की थी। इसके बाद दो बेटियां हुईं।
दोनों बेटियों को लेकर पहुंचा था जंगल
एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि प्रदीप मिस्त्री का काम करता था। पूछताछ में स्वजन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे खुद की तबीयत खराब होने की बात कहकर वह घर से बाइक लेकर निकला था। उसने साथ दो साल की बेटी श्रेया और पांच साल की सहस्त्रा को साथ ले लिया। गांव से थोड़ी दूर जंगल में छोटी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और बड़ी बेटी के सिर पर हथौड़ी से वार कर वहां से चला गया।
सुसाइड नोट में यह लिखा
पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा है कि पत्नी के किसी युवक के साथ संबंध थे। छोटी बेटी उसकी नहीं थी। एएसपी प्रजापति ने बताया कि अभी सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। जांच के बाद सभी जानकारी सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह जंगल की सर्चिंग के बाद घटना से थोड़ी दूर एक पेड़ पर प्रदीप का शव लटका मिला।
शांत स्वभाव का था मृतक
मृतक प्रदीप के पिता रामवली कुल्हारे ने कहा कि बेटा प्रदीप शांत स्वभाव का था। साल 2015 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन पत्नी की मौत हो गई। अगले साल उसकी दूसरी शादी की, जिससे उसकी दो बेटियां हुईं। वह मिस्त्री का काम करता था और अपने काम ही खुश रहता था। प्रदीप माता-पिता, छोटे भाई, पत्नी और दोनों बच्चियों के साथ गांव में ही रहता था।
यह था मामला
भंवर तालाब निवासी प्रदीप कुल्हारे (34 वर्ष) मंगलवार शाम चार बजे घर से दोनों बेटियों को लेकर निकला था। देर शाम जब घर नहीं लौटा तो छोटे भाई प्रवीण ने हंडिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार शाम को भंवर तालाब और हीरापुर गांव के बीच जंगल में सड़क किनारे प्रदीप की बाइक खड़ी मिली। पास ही जंगल में छोटी बेटी का शव मिला और बड़ी बेटी गंभीर घायल अवस्था में मिली। प्राथमिक उपचार के बाद बड़ी बेटी सहस्त्रा को भोपाल रेफर कर दिया गया।
Source link
#द #वरषय #बट #क #हतय #और #पच #सल #क #बट #क #गभर #घयल #करन #वल #पत #न #फस #लगकर #जन #द
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/harda-the-father-who-killed-his-two-yea-old-daughter-and-seriously-injured-his-five-year-old-daughter-committed-suicide-by-hanging-himself-8356642