0

संकरी गलियों में नहीं पहुंच पा रहे थे वाहन: 7 साल बाद कचरा संग्रहण के लिए निगम फिर से रिक्शे पर; निगम ने 84 साइकिल रिक्शा खरीदे, लोकार्पण – Bhopal News

घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नगर निगम ने साइकिल रिक्शा खरीदे हैं।

शहर की संकरी गलियों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए नगर निगम फिर से रिक्शे पर लौट आया है। करीब सात साल पहले यह रिक्शा बंद कर दिए गए थे। नगर निगम प्रशासन ने अभी 84 साइकिल रिक्शा खरीदे हैं।

.

इन साइकिल रिक्शा का अलग-अलग कार्यक्रमों में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय ने लोकार्पण किया।

जोन क्रमांक 15 और 16 को 25, जोन क्रमांक 6, 7, 8 और 21 को 20, जोन क्रमांक 2 को 14, जोन क्रमांक 13 और 14 को 25 रिक्शा दिए गए हैं। गौरतलब है कि 2017-18 में यह रिक्शा बंद कर दिए गए थे। लेकिन उसके बाद चले वाहन गलियों में नहीं जा पा रहे हैं, जिससे शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे नजर आते हैं।

#सकर #गलय #म #नह #पहच #प #रह #थ #वहन #सल #बद #कचर #सगरहण #क #लए #नगम #फर #स #रकश #पर #नगम #न #सइकल #रकश #खरद #लकरपण #Bhopal #News
#सकर #गलय #म #नह #पहच #प #रह #थ #वहन #सल #बद #कचर #सगरहण #क #लए #नगम #फर #स #रकश #पर #नगम #न #सइकल #रकश #खरद #लकरपण #Bhopal #News

Source link