0

ग्वालियर में घेराबंदी कर पकड़ी अवैध शराब की 20 पेटियां: मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई; अंधेरे का फायदा उठा कार छोड़कर भागे तस्कर – Gwalior News

पुलिस द्वारा पकड़ी i20 कार और देशी शराब की पेटियां

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके में गुरुवार रात अवैध शराब से भरी एक i-20 कार पकड़ी गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेहटा चौकी अमर सिटी महादेव मंदिर के पास से पकड़ा है। तलाशी लेने पर कार में देशी शराब की 20 पेटियां बरामद हुई। शराब की कीमत 90 हजार रुप

.

पुलिस की घेराबंदी के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार और बरामद की गई शराब की पेटियों को जब्त किया है। आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को देख घर छोड़कर भागे तस्कर

महाराजपुरा थाना पुलिस को मुखबिरों से गुरुवार रात अवैध शराब की खेप आने की सूचना मिली थी।। सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर बेहटा चौकी अमर सिटी महादेव मंदिर के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान सामने से एक सफेद रंग की i-20 कार क्रमांक MP07 CB 9971 आती दिखी। पुलिस को सामने देख कार सवार तस्करों अंधेरे का फायदा उठा कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान देशी शराब की करीब 20 पेटियां बरामद की। शराब पेटियों को जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की अवैध शराब की खेप लेकर तस्करी करने कुछ लोग शहर में आ रहे हैं, सूचना पर एक टीम बनाकर एक i20 कार को जब्त किया गया है। कार की तलाशी में अवैध शराब भरी हुई मिली है। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर कार को छोड़कर भाग निकले थे। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर किया जाएगा। – नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी

QuoteImage

#गवलयर #म #घरबद #कर #पकड़ #अवध #शरब #क #पटय #मखबर #क #सचन #पर #पलस #क #कररवई #अधर #क #फयद #उठ #कर #छड़कर #भग #तसकर #Gwalior #News
#गवलयर #म #घरबद #कर #पकड़ #अवध #शरब #क #पटय #मखबर #क #सचन #पर #पलस #क #कररवई #अधर #क #फयद #उठ #कर #छड़कर #भग #तसकर #Gwalior #News

Source link