शराब की 2,460 पेटी बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अलीराजपुर की जोबट पुलिस ने गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को बरामद किया है। इन ट्रकों में लगभग 2,460 पेटी माउंट बीयर भरी हुई थी, जिसकी बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लि
.
दोनों ट्रक कनवाड़ा और रेलवे पुलिया के पास से पकड़े गए
एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोबट पुलिस ने एक ट्रक को कनवाड़ा और दूसरे को रेलवे पुलिया के पास रोका। दोनों ट्रकों में अवैध शराब भरी हुई थी। दोनों ट्रकों को थाने लाया गया और केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों वाहनों के चालकों को किया गिरफ्तार
रातभर हुई शराब की गिनती, अब होगी पूछताछ
शराब की कुल कीमत 75 लाख रुपए है और वाहनों के साथ इसकी कुल कीमत करीब सवा करोड़ रुपए मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी। वहीं बड़ी मात्रा में पकड़ी गई शराब की गिनती में रातभर का समय लग गया।
#जबट #पलस #न #पकड #लख #क #शरब #द #टरक #स #पट #मउट #बयर #जबत #द #गरफतर #जच #जर #alirajpur #News
#जबट #पलस #न #पकड #लख #क #शरब #द #टरक #स #पट #मउट #बयर #जबत #द #गरफतर #जच #जर #alirajpur #News
Source link