0

खंडवा में सेंट्रल GST का अफसर 20 हजार लेते धराया: अकाउंटेंट से रजिस्ट्रेशन बहाल करने मांगी थी रिश्वत, इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाई – Khandwa News

सेंट्रल जीएसटी का सुपरिटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया गया।

इंदौर लोकायुक्त ने शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी के अफसर को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते पकड़ लिया। जीएसटी सुपरिटेंडेंट ने एक फर्म का सस्पेंड रजिस्ट्रेशन बहाल करने तथा दो फर्मों के रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए रिश्वत मांगी थी। मामले में खरगोन जिले के सनावद न

.

फरियादी राहुल बिरला निवासी सनावद के अनुसार वह GST रिटर्न एवं अकाउंटिंग का कार्य सनावद में रहकर करते हैं। CGST के सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा एक मेडिकल फर्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं तीन फर्मों में अमेंडमेंट कराना था। इसी काम के लिए रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत राहुल ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय से की थी।

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल ने बताया, जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आज आरोपी सुपरिंटेंडेंट CGST प्रभाग खंडवा को रिश्वत लेते उनके कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में कार्रवाई की है।

#खडव #म #सटरल #GST #क #अफसर #हजर #लत #धरय #अकउटट #स #रजसटरशन #बहल #करन #मग #थ #रशवत #इदर #लकयकत #न #क #कररवई #Khandwa #News
#खडव #म #सटरल #GST #क #अफसर #हजर #लत #धरय #अकउटट #स #रजसटरशन #बहल #करन #मग #थ #रशवत #इदर #लकयकत #न #क #कररवई #Khandwa #News

Source link