0

बिना लाइसेंस पटाखों का विक्रय करने वालों पर कानूनी शिकंजा: पुलिस ने चौक बाजार से एक लाख के पटाखों को किया जब्त, आरोपी पर विस्फोटक अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई – Niwari News

दीपावली से पहले पुलिस की सख्ती, अवैध पटाखे जब्त

निवाड़ी पुलिस की ओर से अवैध रूप से पटाखों का संग्रहण और विक्रय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज जिले की पृथ्वीपुर पुलिस ने चौक बाजार में एक मकान में अवैध रूप से संग्रहित पटाखों को जब्त किया और आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनि

.

आगामी दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षित दीपावली मनाने के लिए, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉक्टर राय सिंह नरवरिया और एएसपी ज्योति सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अवैध विस्फोटक सामग्री और बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

चौक बाजार में अवैध पटाखों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

इस दिशा में कार्रवाई करते हुए, एसडीओपी पृथ्वीपुर पूनम थापा शर्मा के मार्गदर्शन में आज कस्बा पृथ्वीपुर के चौक बाजार में मनीष नामदेव की ओर से रिंकू जैन के मकान में अवैध रूप से संग्रहित पटाखों की सूचना प्राप्त हुई थी। तस्दीक के बाद पुलिस ने विभिन्न प्रकार के छोटे और बड़े पटाखे जब्त किए हैं।

जब्त पटाखों की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने विधिवत रूप से पटाखों को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पृथ्वीपुर निरीक्षक पंकज मुदगल और पृथ्वीपुर थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#बन #लइसस #पटख #क #वकरय #करन #वल #पर #कनन #शकज #पलस #न #चक #बजर #स #एक #लख #क #पटख #क #कय #जबत #आरप #पर #वसफटक #अधनयम #क #तहत #हई #कररवई #Niwari #News
#बन #लइसस #पटख #क #वकरय #करन #वल #पर #कनन #शकज #पलस #न #चक #बजर #स #एक #लख #क #पटख #क #कय #जबत #आरप #पर #वसफटक #अधनयम #क #तहत #हई #कररवई #Niwari #News

Source link