सीधी जिले के नौगवां में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
.
पूरा मामला शुक्रवार दोपहर 12 का है। जहां एक मजदूर दादू राम अपने पड़ोसी के यहां बन रहे निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। नीचे में गिट्टी लेकर ऊपर पहुंचाने का कार्य करता था, लेकिन अचानक हादसे का शिकार हो गया। लोहे की बनी हुई जाली अचानक उसके सिर पर गिर गई, जिसकी वजह से उसके सर से खून निकलने लगा। इलाज के लिए उसे जल्दी से परिवार के राजाराम कोल जिला अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया
#नरमणधन #मकन #क #छजज #गर #मजदर #क #मत #सध #जल #कनगवम #म #हदस #पलस #कर #रह #जच #Sidhi #News
#नरमणधन #मकन #क #छजज #गर #मजदर #क #मत #सध #जल #कनगवम #म #हदस #पलस #कर #रह #जच #Sidhi #News
Source link