0

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की नगरपालिका की पहल: दीपावली त्योहारी बाजार में दुकानदारों को नहीं लगेगा टैक्स, शुभ-लाभ काउंटर बनाया – narmadapuram (hoshangabad) News

नगरपालिका परिषद द्वारा लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की शुरुआत की गई है। एसएनजी ग्राउंड में लगने वाले त्योहारी दीपावली बाजार को नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने शुक्रवार फ्री कर दिया। एसएनजी ग्राउंड में अब दुकानदारों से किसी भी प्रकार की टै

.

शुक्रवार शाम 6 बजे मेले का शुभारंभ नपाध्यक्ष यादव ने फीता काटकर किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र कुमार रावत, तहसीलदार, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पूर्व पार्षदगण जीतू तिवारी, पंकज पांडेय, तेज कुमार गौर, अतुल भंडारी सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नपाध्यक्ष यादव ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।

नपाध्यक्ष यादव ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।

दोनों द्वार पर शुभ लाभ काउंटर, गरीबों को देंगे सामग्री त्योहारी बाजार का शुभारंभ कर नपाध्यक्ष यादव और राजस्व सभापति राय ने खरीदारी की। उन्होंने रंगोली, मिट्टी के बर्तन तथा कलात्मक वस्तुओं की खरीदारी कर दुकानदारों का हौंसला अफजाई की।

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए त्योहारी सामग्री नि:शुल्क प्रदान करने के लिए नपा द्वारा शुभ, लाभ काउंटर दोनों द्वार पर बनाए गए हैं। जिसमें नागरिकों और दुकानदारों से सहयोग करने की अपील करें। सामग्री गरीब बच्चों को प्रदान की जाएगी।

मेले की तीन तस्वीरें देखिए…

Source link
#लकल #फर #वकल #क #बढ़व #दन #क #नगरपलक #क #पहल #दपवल #तयहर #बजर #म #दकनदर #क #नह #लगग #टकस #शभलभ #कउटर #बनय #narmadapuram #hoshangabad #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/narmadapuram/news/municipalitys-initiative-to-promote-local-for-vocal-133862521.html