0

पन्ना में अतिक्रमण हटाने पर विरोध: प्रशासन ने एक मकान गिराया तो पिता-पुत्री ने फांसी लगाने का प्रयास किया – Panna News

पन्ना के जनकपुर में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ। लोगों ने बीच सड़क पर जाम लगा दिया, वहीं प्रशासन ने एक मकान गिराया तो पिता-पुत्री ने फांसी लगाने का प्रयास किया। हालांकि पन्ना तहसीलदार ने बताया कि मकान का विवाद 2011

.

ऐसे शुरू हुआ विरोध

टीम ने दोपहर में जैसे ही एक मकान पर बुलडोजर चलाया और दूसरे मकान को गिराने टीम और बुलडोजर पहुंचे तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इतने में मकान मालिक व पुत्री ने फांसी लगाने का प्रयास भी किया, जिससे लड़की को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने बताया कि फांसी लगाने की बात सही नहीं है। प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटवाया है।इसकी शिकायतें थीं। 2011 से मामला चल रहा था। दरअसल, जनकपुर में सड़क किनारे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे पन्ना पहाड़ीखेड़ा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में समस्या आ रही थी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी अतिक्रमण की शिकायतें की थी।

Source link
#पनन #म #अतकरमण #हटन #पर #वरध #परशसन #न #एक #मकन #गरय #त #पतपतर #न #फस #लगन #क #परयस #कय #Panna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/panna/news/protest-against-removal-of-encroachment-in-panna-133862639.html