0

स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली स्वदेशी जन जागृति यात्रा: स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने का अपील किया – Vidisha News

स्वदेशी जागरण मंच, स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से शुक्रवार को विदिशा में स्वदेशी जन जागृति यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने के लिए जागरूक किया गया। यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।

.

इस दौरान लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवाहन किया गया। ऑनलाइन सामान खरीदी से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया।

स्थानीय व्यापारी से समान खरीदने की अपील की गई

वक्ताओं ने कहा कि विदिशा में रोजाना लगभग 20 लाख रुपए का सामान अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कंपनियों से खरीदी जाती है। जो चिंता का विषय है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवसाय करने करने वाली कंपनियों का सामान लोग न खरीदे। शहर के बाजार में स्थानीय लोगों के बने सामान और बाजार से व्यापारियों से सामान खरीद कर उनकी दिपावली मनाएं। जिससे उनके चेहरे पर भी खुशियां लाई जा सके। उन्होंने आगे कहा कि बाजार से खरीदी करने से नगर का पैसा नगर में रहेगा, तो सभी के व्यवसाय चलेगे। व्यापारी के घर भी दीपावली पर दीपों से रोशन हो सकेंगे।

इस कार्यक्रम में व्यापार उद्योग मंडल के प्रदेश अध्यक्ष, राजेश जैन स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान के चार विभाग पूर्ण कलिक तरुण यादव, स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के विभाग संयोजक महिपाल सिंह राजपूत सहित कई लोग मौजूद थे।

व्यापार उद्योग मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि आज स्वदेशी जागरण मंच के ओर से आज विदिशा में स्वदेशी जन जागृति यात्रा निकाली। यह रैली माधवगंज चौराहे से शुरू हुई। मुख्य मार्गो से होती हुई बड़े बाजार पर संपन्न हुई। लोगों से बाजार से खरीदी करने की अपील की गई, ताकि स्थानीय व्यापारी भी दिवाली माना सके ।

#सवदश #जगरण #मच #न #नकल #सवदश #जन #जगत #यतर #सथनय #दकनदर #स #समन #खरदन #क #अपल #कय #Vidisha #News
#सवदश #जगरण #मच #न #नकल #सवदश #जन #जगत #यतर #सथनय #दकनदर #स #समन #खरदन #क #अपल #कय #Vidisha #News

Source link