बरेली थाना अंतर्गत सिलवाह गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा।
.
मृतक का नाम लक्ष्मी नारायण था। उसकी पत्नी कला बाई और बड़े भाई अर्जुन सिंह सिलावट का आरोप है कि तीन व्यक्ति लक्ष्मी नारायण को घर से बुलाकर ले गए थे।
अर्जुन ने बताया कि शाम 7:10 बजे मैं मंदिर से आकर गाय लगा रहा था, तभी एक लड़के ने आकर बताया आपके छोटे भाई तालाब के किनारे पड़े हैं। उसे तत्काल हम एक जीप से बरेली के सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी नारायण को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान हमने देखा कि हमारे भाई की गर्दन में धारदार हथियार से वार किया गया है। उसका बहुत खून बह चुका था।
#बरल #म #धरदर #हथयर #स #यवक #क #हतय #परजन #बल #लग #घर #स #बलकर #ल #गए #थ #bareli #raisen #News
#बरल #म #धरदर #हथयर #स #यवक #क #हतय #परजन #बल #लग #घर #स #बलकर #ल #गए #थ #bareli #raisen #News
Source link