नई दिल्ली. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की डिस्क्वालीफाई वाली अपील खेल पंचाट (CAS) ने क्यों खारिज की, जवाब आ गया है. खेल पंचाट का कहना है कि उसके लिए सभी खिलाड़ी समान हैं और नियम भी स्पष्ट है. पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश की अपील पर खेल पंचाट ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें. और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है.
सीएएस के तदर्थ पैनल ने 14 अगस्त को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था. इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. सीएएस ने सोमवार को एक विस्तृत निर्णय प्रकाशित किया, जिसमें बताया गया कि विनेश की अपील क्यों खारिज कर दी गई.
नीरज चोपड़ा नहीं, इस भारतीय के नाम है सबसे दूर जैवलीन फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन है वो?
PAK vs BAN: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्पिनर को जगह नहीं, पेस चौकड़ी पर भरोसा
इसमें कोई विवाद नहीं है कि आवेदक का वजन सीमा से अधिक था
इसके मुताबिक, ‘खिलाड़ी के लिए समस्या यह है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं. इसके लिए (ऊपरी सीमा) कोई छूट प्रदान नहीं की गई है. यह स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह उस सीमा से नीचे रहे. इसमें कोई विवाद नहीं है कि आवेदक का वजन सीमा से अधिक था. उसका मामला यह है कि उसका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिए. क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है.’
अपील पर निर्णय तीन बार स्थगन के बाद सुनाया गया
विनेश को महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उनकी अपील पर निर्णय तीन बार स्थगन के बाद सुनाया गया. अपनी अपील में विनेश ने मांग की थी कि उन्हें क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थी. भारत की 29 साल की खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद क्यूबा की पहलवान को फाइनल में खेलने का मौका मिला था. इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट ने जीता था. स्वदेश लौटने पर विनेश का चैंपियन की तरह स्वागत हुआ. विनेश को हरियाणा सरकार ने इनाम के तौर पर 4 करोड़ रुपये दिए.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 22:11 IST
Source link
#खल #पचट #न #बतय #कय #खरज #क #गई #वनश #फगट #क #अपल
[source_link