रतलाम में दो दिवसीय 43वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता 26 अक्टूबर से होगी। प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं की प्रदेश के अलग-अलग जिलों की कुल 33 टीमें शामिल होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शाम 5 बजे होगा। स्पर्धा का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पट
.
रतलाम खो-खो कॉर्पोरेशन अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 अक्टूबर को किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मध्य भारत खो-खो एसोसिएशन से संबंधित (जिला इकाई) बालक वर्ग की 17 एवं बालिका वर्ग की 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कॉर्पोरेशन द्वारा तैयारियों के संबंध में अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न कार्यों के लिए समितियों का गठन किया।
बैठक में सचिव दुर्गाशंकर मोयल, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, सुरेश माथुर और कोषाध्यक्ष हार्दिक कुरवारा समेत क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, पूर्व खेल अधिकारी आरसी तिवारी, कमल नयन व्यास, रानू मईडा, प्रदीप पंवार आदि मौजूद रहे।
#रतलम #म #रजय #सतरय #खख #परतयगत #आज #स #परदश #क #जल #क #टम #भग #लग #महपर #परहलद #पटल #हग #मखय #अतथ #Ratlam #News
#रतलम #म #रजय #सतरय #खख #परतयगत #आज #स #परदश #क #जल #क #टम #भग #लग #महपर #परहलद #पटल #हग #मखय #अतथ #Ratlam #News
Source link