0

Meteor Shower 2024 : आसमान में कब-कब द‍िखेंगे टूटते हुए तारे, नोट कर लें तारीख!

Meteor Shower 2024 : उल्‍का बौछार (Meteor Showers) ऐसा नजारा है, जिसका इंतजार विज्ञान प्रेमियों को हमेशा रहता है। साल 2024 के आने वाले महीनों में कई उल्‍का बौछारें देखने का मौका है। खास बात है कि उल्‍का बौछार के नजारे को नग्‍न आंखों से देखना बेस्‍ट होता है, क्‍योंकि उल्‍कापिंड (meteoroids) स्‍पीड से चलते हैं और दूरबीन से उन्‍हें ट्रैक करना मुश्किल होता है। यह उस जगह से बेस्‍ट नजर आएंगे, जहां घना अंधेरा हो और आकाश एकदम गहरा नजर आए। आइए जानते हैं 2024 में कब-कब उल्‍का बौछारें होने वाली हैं। 

उल्‍का बौछार तब देखने को मिलती हैं, जब हमारी पृथ्‍वी किसी धूमकेतु या अन्य खगोलीय पिंडों द्वारा छोड़े गए स्‍पेस मलबे से गुजरती है। 2024 के बचे हुए महीनों में सबसे पहली उल्‍का बौछार 29-30 जुलाई की रात नजर आएगी। इसका नाम साउदर्न डेल्टा एक्वेरिड्स (Southern Delta Aquariids) है। 

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, साउदर्न डेल्टा एक्वेरिड्स वैसे तो 18 जुलाई से 21 अगस्त तक नजर आते हैं, लेकिन इन्‍हें देखने का सबसे बेस्‍ट टाइम 29-30 जुलाई होगा। इस दौरान हर घंटे 15 से 20 उल्काएं देखने को मिल सकती हैं। 

उल्‍का बौछारों में अगला नाम, पर्सीड उल्‍का बौछार (Perseid meteor shower) है। इसका नाम पर्सियस तारामंडल (Perseus constellation) के नाम पर रखा गया है। इस साल 11 और 12 अगस्‍त को ये बौछार अपने पीक पर होंगे। इस दौरान प्रति घंटे 100 उल्‍काएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि इन्‍हें देखने के लिए आपको आधी रात के बाद इंतजार करना होगा। 

उल्‍का बौछारों में अगला नाम ओरियोनिड्स (The Orionids) का है। 20 और 21 अक्‍टूबर की रात इन्‍हें आसमान में देखा जा सकेगा। इस दौरान प्रति घंटे 10 से 20 उल्‍काएं नजर आएंगी। अगर ये उल्‍का बौछार आप नहीं देख पाए तो 17-18 नवंबर की रात लियोनिड्स (The Leonids) उल्‍का बौछार को देख पाएंगे। लियोनिड्स उल्‍का बौछार में प्रति घंटे 10 से 15 उल्‍काएं नजर आएंगी। 

साल 2024 की सबसे बड़ी उल्‍का बौछारों में होगी जेमिनिड्स (The Geminids) उल्‍का बौछार। यह 13 दिसंबर की रात अपने पीक पर होंगी और प्रति घंटे 120 उल्‍काओं को देखने का मौका मिलेगा। 
 

Source link
#Meteor #Shower #आसमन #म #कबकब #दखग #टटत #हए #तर #नट #कर #ल #तरख
2024-07-25 11:02:16
[source_url_encoded