0

500 रुपये में 300 Mbps की स्पीड, 18 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन, 150 लाइव चैनल्स, ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए!

दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत में वर्तमान में ब्रॉडबैंड सर्विस किफायती प्रतीत होती है। कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) हैं, जो बहुत कम कीमत में जबरदस्त स्पीड के साथ भरपूर डेटा का फायदा देते हैं। इतना ही नहीं प्रतियोगिता के बढ़ने के साथ अब ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स अपनी ओर खींचने के लिए फ्री OTT सब्सक्रिप्शन या टीवी चैनल्स जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देने शुरू कर दिए हैं। यूं तो मार्केट Airtel, JioFiber, Tata Sky, ACT, Hathway, Excitel सहित कई अन्य ISPs मौजूद हैं, जो किफायती ब्रॉडबैंड प्लान्स देते हैं। हालांकि, यहां हम आपको कम से कम कीमत में 300Mbps तक की जबरदस्त स्पीड वाले एक प्लान की जानकारी दे रहे हैं।

Excitel एंड ऑफ सीजन सेल चला रहा है, जिसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को 9 महीने के लिए एक साथ पेमेंट करने पर 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रही है। इस प्लान में जबरदस्त स्पीड तो मिलेगी ही, साथ ही इसमें भरपूर डेटा यूसेज और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन दिए जाने का भी दावा किया जाता है।
 

300 Mbps broadband plan at Rs 500

Excitel लगभग हर ऑपरेटिंग शहर में 300 Mbps का एक केबल कटर प्लान देता है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और टीवी चैनल्स मिलते हैं। यूं तो इस प्लान की प्रति माह कीमत करीब 850 रुपये है, लेकिन 12 महीने के लिए एकसाथ पेमेंट करने पर प्लान बहुत सस्ता पड़ता है। हालांकि चल रही End of Season सेल के दौरान Excitel ग्राहकों को एक साथ 9 महीने के लिए पेमेंट करने पर 3 महीने के लिए फ्री सर्विस दे रहा है।

कंपनी के अनुसार, यदि नए Excitel ग्राहक 300 Mbps वाले इस केबल कटर प्लान को लेते हैं, तो उन्हें केवल 9 महीने के लिए वन टाइम पेमेंट करनी होगी। ऐसा करने के लिए ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री सर्विस मिलेगी, जिससे कुल 12 महीनों के लिए इस प्लान की कीमत 499 रुपये (टैक्स अलग से) प्रति माह पड़ेगी। ध्यान दें कि ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, कंपनी की शर्तें कहती हैं कि ऑफर तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए नहीं है।
 

Excitel के The Cable Cutter प्लान की खासियतों की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को 300Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में यूजर्स Disney+Hotstar, Amazon Prime Video, Sony Liv समेत 18 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स के फ्री एक्सेस का लाभ उठा सकेंगे। इतना ही नहीं, प्लान में 150 लाइव चैनल्स का फ्री एक्सेस मिलने का भी दावा किया गया है।

बता दें कि कंपनी 100 Mbps से लेकर 400 Mbps तक कई ब्रॉडब्रैंड प्लान की पेशकश करती है, जिनकी शुरुआत 449 रुपये प्रति माह से होती है। सबसे ज्यादा स्पीड (400 Mbps) वाला प्लान प्रति माह 719 रुपये (टैक्स अलग से) पड़ता है, यदि ग्राहक एक साथ 12 महीने के लिए पेमेंट करते हैं। वहीं, 6 महीने के लिए एकसाथ पेमेंट करने पर 769 रुपये प्रति माह और 3 महीने के लिए एकसाथ पेमेंट करने पर 1,119 रुपये प्रति माह (दोनों में टैक्स अलग से) कीमत पड़ती है।

 

Source link
#रपय #म #Mbps #क #सपड #स #जयद #OTT #सबसकरपशन #लइव #चनलस #ऑफर #लमटड #टइम #क #लए
2024-10-26 06:41:30
[source_url_encoded