शाजापुर शहर में शनिवार को सुबह 11 बजे नई सड़क इलाके में घंटों तक बिजली गुल रही। दीपावली पर्व के चलते पोस्ट आफिस और बैंकों में लेन देन का कार्य प्रभावित हुआ। दोनों स्थानों पर लेन देन का आज आखिरी दिन है। ऐसे में बिजली गुल होने से शहरवासियों को परेशानी
.
पोस्ट आफिस में लेन देन के लिए आएं स्थानीय हरिनारायण दरिया ने बताया फाल्ट होने से बिजली बंद है। पोस्ट आफिस में पूरा काम बंद है, कम्प्यूटर बंद होने से लेन देन का काम नहीं हो रहा है।
पोस्ट आफिस में कार्यरत अधिकारी बीएल रनरिया ने बताया हमारे यहां जनरेटर भी है। लेकिन वह खराब हो गया है। बिजली बंद है, जिसके कारण काम प्रभावित हो रहा है। बिजली आते ही काम शुरू हो जाएगा।
बिजली गुल होने से कर्मचारी भी बैठे रहे।

बिजली आने का इंतजार करते पोस्ट ऑफिस आए लोग।
Source link
#शजपर #क #नई #सडक #कषतर #इलक #म #बजल #गल #पसट #ऑफस #क #कम #अटक #अधकर #बलहमर #यह #जनरटर #ह #लकन #वह #खरब #ह #shajapur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shajapur/news/power-failure-in-the-new-road-area-of-shajapur-133866725.html