विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने रिसर्च इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के साथ मिलकर एडवांस्ड इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया।
.
वर्कशॉप में प्रमुख विशेषज्ञ इंजीनियर राहुल मिश्रा, एएनकेआर के सीईओ और इंजीनियर सुमित जैन, प्रबंधक, उपस्थित रहे। इस वर्कशॉप में 70 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
वर्कशॉप के पहले सत्र में एडवांस्ड इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एव ऑटोमेशन (PLC और SCADA) के बेसिक कार्य सिद्धांत के बारे में बताया गया। साथ ही, बेसिक रोबोटिक्स एवं इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स में अंतर बताया गया। दूसरे सत्र में हार्डवेयर और सॉफ्टेवय पर हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस करवाई गई।
वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के लिए तैयार करना था। इस वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उपलब्ध और प्रयोग की जाने वाली तकनीक का मार्गदर्शन मिला, जिससे वे इंडस्ट्री 4.0 और IIOT के क्षेत्र में कुशल कार्य कर पाएंगे।वर्कशॉप का संचालन प्रोफेसर विजय बिसेन, विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर नेहा खत्री ने किया।
Source link
#एक #दवसय #वरकशप #क #आयजन #सटडटस #न #लय #हसस #PLC #और #SCADA #क #बसक #कम #क #सदधत #जन #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/organising-a-one-day-workshop-133867147.html