स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दूसरे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट हारने के बाद अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जताई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता। इसी के साथ कीवी टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए, जिससे हम खेल में पीछे रह गए। न्यूजीलैंड ने 259 रन बनाए और हम सिर्फ 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। यह हमारी बल्लेबाजी में कमी को उजागर करता है।’
न्यूजीलैंड ने पहला मैच 113 रन से जीता न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए। वहीं, भारत 156 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद, कीवी टीम दूसरी पारी में 255 रन पर आउट हो गई और भारत को 359 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी और 113 रन से मैच हार गई। मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। भारत 18 सीरीज के बाद घरेलू मैदानों पर कोई टेस्ट सीरीज हारा है।
एकजुट होकर काम करना होगा उन्होंने आगे कहा, ‘हम एक टीम के रूप में फेल रहे। मैं सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष नहीं देना चाहता। यह पूरी टीम की असफलता है। हमें उस चुनौती को स्वीकार करना होगा जो हमें दी गई थी। हर हार से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। हमें अपने खेल में सुधार करना होगा और इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।’
यह वैसा नहीं था जैसा हमने सोचा था रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह निराशाजनक है। यह वैसा नहीं था जैसा हमने सोचा था। न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर खेला। हम कुछ खास मौकों का फायदा नहीं उठा सके।’
हम वानखेड़े में बेहतर योजना के साथ उतरेंगे रोहित ने आगे कहा, हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस मैच को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं। हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर योजना और बेहतर तरीकों के साथ उतरेंगे।
Source link
#रहत #बल #हमन #पहल #पर #म #अचछ #बललबज #नह #क #हम #एक #टम #क #रप #म #फल #रह #नयजलड #न #हमस #बहतर #खल
[source_link