भिंड के नयागांव थाना अंतर्गत खोड़न गांव में एक युवक पर पड़ोसी में कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी की शिकायत की है।
.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खोड़न गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सुशील पुत्र इंदल सिंह भदौरिया शनिवार शाम करीब 8:00 बजे अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। उसके पिता भैंस की दोहनी कर रहे थे।
इसी समय पड़ोस में रहने वाला कनैही सिंह भदोरिया ने नशे की हालत में पीड़ित सुशील ने ₹500 शराब के लिए मांगे, जिसके लिए पीड़ित ने मना कर दिया। इस पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। परिजन पीड़ित को देर रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
#भड #म #यवक #पर #कलहड #स #हमल #शरब #क #लए #पस #न #दन #पर #क #वरदत #घटन #नयगव #थन #कषतर #क #Bhind #News
#भड #म #यवक #पर #कलहड #स #हमल #शरब #क #लए #पस #न #दन #पर #क #वरदत #घटन #नयगव #थन #कषतर #क #Bhind #News
Source link