रायसेन में शनिवार को ट्रक और डंपर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। चालकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। जबकि ट्रक पूरी तरीके से जलकर राख हो गए।
.
घटना के बाद रोड के दोनों ओर करीब 2 घंटे तक जाम लग रहा। औबेदुल्लागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार औबेदुल्लागंज के बरखेड़ा शाहगंज-नागपुर हाईवे पर शनिवार को रेत से भरे डंपर और गेहूं लेकर जा रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। घटना के बाद डंपर और ट्रक में आग लग गई आग की लपट काफी ऊंची उठने लगी। वहीं, घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, कई यात्री इस जाम में फंसे रहे। सूचना मिलने पर औबेदुल्लागंज पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। जाम में फंसे वाहनों को निकलवा कर जाम खुलवाया।
दोनों ट्रक जलकर राख।
#शहगजनगपर #हईव #पर #टरक #और #डपर #म #आमनसमन #भडत #लग #भषण #आग #चलक #न #कद #कर #बचई #रड #क #दन #ओर #लग #जम #Raisen #News
#शहगजनगपर #हईव #पर #टरक #और #डपर #म #आमनसमन #भडत #लग #भषण #आग #चलक #न #कद #कर #बचई #रड #क #दन #ओर #लग #जम #Raisen #News
Source link