0

शहडोल के सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: सड़क पर शव देख लोगों ने दी पुलिस को जानकारी; मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस – Shahdol News

गोहपारू के चुहरी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। अब तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना शनिवार रात 10 के करीब की बताई जा

.

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर दी पुलिस को जानकारी।

पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 18 जेडबी 2128 में सवार होकर जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार घटना किस वाहन से हुई और मृतक कहां के रहने वाले हैं, कहां से कहां जा रहे थे, अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

वह गाड़ी जिसका एक्सीडेंट हुआ।

वह गाड़ी जिसका एक्सीडेंट हुआ।

घटना के कारण स्पष्ट नहीं

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि यह मार्ग रसमोहनी-जैतपुर को जोड़ता है। यह एक भीतरी मार्ग होने की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही कम रहती है। जिसकी वजह से घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शनिवार की रात करीबन 10 बजे सड़क पर शव देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है।

#शहडल #क #सड़क #हदस #म #द #लग #क #मत #सडक #पर #शव #दख #लग #न #द #पलस #क #जनकर #मतक #क #पहचन #म #जट #पलस #Shahdol #News
#शहडल #क #सड़क #हदस #म #द #लग #क #मत #सडक #पर #शव #दख #लग #न #द #पलस #क #जनकर #मतक #क #पहचन #म #जट #पलस #Shahdol #News

Source link