0

सतना राज्यमंत्री ने की नगर निगम के कामकाज की समीक्षा: सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण पर पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को कार्रवाई के दिए निर्देश – Satna News

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना शहर की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण की स्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त की। शनिवार को नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने गंदगी और अतिक्रमण हटाने के लिए स्पष्

.

राज्यमंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जगह-जगह गंदगी देखने को मिलती है। स्वच्छता रैंकिंग में सतना की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने रोड डिवाइडरों में डाली गई मिट्टी को शीघ्र हटाने का भी निर्देश दिया, ताकि सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

अतिक्रमण हटाने की सख्त आवश्यकता अतिक्रमण शाखा के कामकाज की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने शहर की सड़कों और चौराहों पर फैले अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि बस स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। इसके लिए माइकिंग कराकर लोगों को पहले से सूचित किया जाए।

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई राज्यमंत्री ने कॉलोनी सेल की समीक्षा के दौरान सतना नगर निगम के अंतर्गत वैध हुई कॉलोनियों एवं नई विकसित अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए और अवैध कॉलोनियों के विकास को रोका जाए।

ये रहे उपस्थित- बैठक में महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, डायरेक्टर स्मार्ट सिटी महेन्द्र पाण्डेय, निगमायुक्तआयुक्त शेर सिंह मीना, उपायुक्त भूपेन्द्र सिंह परमार, ईई एसके सिंह, अरुण तिवारी, आरपी सिंह,एई सिद्धार्थ सिंह, उत्कर्ष प्रताप सिंह, अजय गुप्ता, सहायक आयुक्त हरिमित्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

#सतन #रजयमतर #न #क #नगर #नगम #क #कमकज #क #समकष #सफई #वयवसथ #और #अतकरमण #पर #पर #जतई #नरजग #अधकरय #क #कररवई #क #दए #नरदश #Satna #News
#सतन #रजयमतर #न #क #नगर #नगम #क #कमकज #क #समकष #सफई #वयवसथ #और #अतकरमण #पर #पर #जतई #नरजग #अधकरय #क #कररवई #क #दए #नरदश #Satna #News

Source link