0

रायसेन में गुलाबी ठंड की दस्तक: दिन और रात के तापमान में गिरावट होना शुरू; न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री पर पहुंचा – Raisen News

रायसेन में तेज धूप का दायरा धीरे-धीरे घटने लगा है, गुलाबी ठंड का एहसास शुरू हो गई है। शाम 6 बजे से तापमान तेजी से गिरना शुरू हो रहा है, वहीं अंधेरा होने से अगले दिन की सुबह होने तक कोहरे की धुंध छा रही है। न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री से कम होना इसका स

.

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर पूरी तरह खत्म हो गया है, इसलिए सुबह होने से सूर्यास्त तक एक जैसी धूप पड़ रही है। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक धूप जरूर तेज महसूस हो रही है। अधिकतम तापमान जब 26-27 डिग्री के स्तर पर आ जाएगा तो धूप की गर्माहट भी कम हो जाएगी।

वहीं पर्याप्त नमी मिलने से कोहरा और ओस भी पड़ रही है। अक्टूबर का ट्रेंड देखें तो पिछले 10 साल से एक जैसा बना हुआ है। महीने के शुरुआती 20- 25 दिन ठंड महसूस नहीं होती। आखिरी दिनों में तापमान गिर जाता है। ठंड असर दिखाने लगती है।

सुबह के समय छाया हल्का कोहरा।

#रयसन #म #गलब #ठड #क #दसतक #दन #और #रत #क #तपमन #म #गरवट #हन #शर #नयनतम #तपमन #डगर #पर #पहच #Raisen #News
#रयसन #म #गलब #ठड #क #दसतक #दन #और #रत #क #तपमन #म #गरवट #हन #शर #नयनतम #तपमन #डगर #पर #पहच #Raisen #News

Source link