0

बिश्नोई समाज ने जलाया सलमान खान-सलीम खान का पुतला: कहा- अगर माफी नहीं मांगी तो एक्टर के खिलाफ आंदोलन होगा, पिता के बयान से मचा बवाल

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में बिश्नोई समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का पुतला जलाया गया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही सलीम खान ने एक बयान में कहा था कि काला हिरण शिकार केस में सलमान बेगुनाह हैं। हालांकि उनके इस बयान के बाद विवाद और गर्म हो गया है।

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस के मौके पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सलमान खान और सलीम खान का पुतला जलाया है। प्रदर्शनकारी जोधपुर के अलग-अलग इलाकों में इकट्ठा हुए थे। इस दौरान समुदाय के लोगों ने सलीम खान के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने ये कहा था कि सलमान काला हिरण केस में बेकसूर हैं। समुदाय के लोगों ने सवाल उठाए हैं कि अगर सलमान निर्दोष हैं, तो उन्हें मुंबई, दिल्ली और जोधपुर में केस के लिए वकीलों की जरुरत क्यों पड़ी।

माफी नहीं मांगी तो सलमान के खिलाफ आंदोलन होगा

सलमान खान और सलीम खान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए समुदाय के लोगों ने फिर माफी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सलमान माफी नहीं मांगते तो सनातन हिंदू समाज उनके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा।

समुदाय से जुड़े लोगों ने कहा है, हम बिश्नोई हैं, बेवजह किसी को बदनाम नहीं करते। 26 साल पहले जब केस दर्ज हुआ था, तब बिश्नोई समुदाय के तत्कालीन विधायक समेत कई गणमान्य मौजूद थे। अब सलीम खान गलत बयान देकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। सलीम खान के बयान से पूरा समाज आहत हुआ है। हम काला हिरण मामले में हर संभव प्रयास करेंगे कि न्याय मिले। हम भी सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने किया लॉरेंस बिश्नोई का सपोर्ट

सलमान-सलीम खान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई उनके समुदाय का है और वो इससे जुड़े 29 नियमों को फॉलो करता है।

इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

सलीम खान बोले-सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया:माफी मांगने की कोई वजह नहीं, लॉरेंस की धमकी पर कहा- मकसद सिर्फ फिरौती

राइटर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। उनकी माफी की कोई वजह ही नहीं है। लगातार धमकियां मिलती रहीं, इससे हमारी आजादी छिन गई। पूरी खबर पढ़िए…

‘डरे हुए हिरण को मैंने बिस्किट खिलाया और पानी पिलाया’:इंटरव्यू में सलमान ने सुनाई थी शिकार की कहानी, कहा था- हमें साथ देखकर उड़ी अफवाह

एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने इस पूरे मामले बात करते हुए कहा था कि उन्हें एक डरा हुआ हिरण मिला था जिसे उन्होंने बिस्किट खिलाया और थोड़ा पानी पिलाया। इसके बाद वो वहां से भाग गया। पूरी खबर पढ़िए…

Source link
#बशनई #समज #न #जलय #सलमन #खनसलम #खन #क #पतल #कह #अगर #मफ #नह #मग #त #एकटर #क #खलफ #आदलन #हग #पत #क #बयन #स #मच #बवल
2024-10-27 04:59:15
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fbishnoi-community-burnt-effigies-of-salman-khan-and-salim-khan-133871271.html