शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में शनिवार को अज्ञात चोर ने एक ग्रामीण की जेब से 6,000 रुपये चुरा लिए। बछोरा गांव के निवासी शिवराज धाकड़ अपनी बाइक की सर्विस करवाने के लिए कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंचे थे। वहीं पान मसाला खरीदने के दौरान उनकी जेब से पैसे
.
शिवराज ने बताया कि उन्हें इस घटना का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ। जब सर्विस के बाद उन्होंने पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला, तब उन्हें चोरी का पता चला। पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोर ने प्लास्टिक के थैले की ओट लेकर उनकी जेब से पैसे निकाले।
घटना के बाद शिवराज ने तुरंत पोहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर।
#शवपर #म #चर #न #जब #स #नकल #हजर #रपए #घटन #ससटव #म #हई #कद #दकन #स #पन #खरदन #क #दरन #क #चर #Shivpuri #News
#शवपर #म #चर #न #जब #स #नकल #हजर #रपए #घटन #ससटव #म #हई #कद #दकन #स #पन #खरदन #क #दरन #क #चर #Shivpuri #News
Source link