अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती आरोपी नौवमिक यादव।
डिंडौरी में देर रात सिटी कोतवाली क्षेत्र के चटिया गांव में जीजा ने साले की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है।
.
पुराना विवाद बना हत्या की वजह
सिटी कोतवाली निरीक्षक गिरवर उईके ने बताया कि मृतक गोवर्धन और आरोपी नौवमिक यादव का घर अगल बगल में है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि लगभग एक साल पहले गोवर्धन का छोटा भाई आरोपी की बहू को लेकर कही चला गया है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश थी। आए दिन विवाद होता था।
देर रात दोनों के बीच इसी को लेकर कहा सुनी हुई और आरोपी ने गोवर्धन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना स्थल में ही गोवर्धन की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। आरोपी के शरीर पर चोट है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगभग रात करीब साढ़े 12 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ था।
#डडर #म #कलहड #स #जज #न #क #सल #क #हतय #परन #ववद #बन #मरडर #क #करण #पलस #जच #म #जट #Dindori #News
#डडर #म #कलहड #स #जज #न #क #सल #क #हतय #परन #ववद #बन #मरडर #क #करण #पलस #जच #म #जट #Dindori #News
Source link