सीहोर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष की इस टीम में जिले के नेताओं को भी शामिल गया है। इस टीम में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल सहित, विशेष आमंत्रित सदस्यों में जिला कांग्रेस के
.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बने करीब 10 महीने हो गए हैं, जबकि उन्होंने एक दिन पहले ही अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस टीम में विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रदेश के दिग्गज जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, इसमें जिले से चार वरिष्ठ नेताओं को जगह मिली है, जिसमें पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश परमार, डॉ. बलवीर तोमर और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल शामिल हैं।
#कगरस #परदश #करयकरण #म #सहर #क #नतओ #क #जगह #परव #वधयक #पटल #सहत #आषटनप #क #परव #अधयकष #परमर #क #मल #जगह #Sehore #News
#कगरस #परदश #करयकरण #म #सहर #क #नतओ #क #जगह #परव #वधयक #पटल #सहत #आषटनप #क #परव #अधयकष #परमर #क #मल #जगह #Sehore #News
Source link