0

iQOO 13 में मिलेगा 100W चार्जिंग सपोर्ट, 6.87-इंच का डिस्प्ले, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

iQOO 13 चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। अब तक कंपनी ने फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज किया है। डिस्प्ले की कुछ जानकारियां भी कंफर्म की जा चुकी हैं। iQOO ने डिवाइस के AnTuTu बेंचमार्क नंबर का भी खुलासा किया है। यह इन-हाउस Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ जोड़े गए फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करेगा। फोन की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स भी सामने आ गई हैं। अब, एक टिपस्टर ने स्मार्टफोन की कीमत को लीक किया है। कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया है।
 

iQOO 13 price (expected)

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने अपने एक वीबो पोस्ट में दावा किया है कि iQOO 13 के 12GB + 256GB वेरिएंट की चीन में कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,200 रुपये) होगी। इसी टिपस्टर के एक पुराने पोस्ट में दावा किया था कि iQOO 13 पिछले iQOO 12 की तुलना में अधिक महंगा होगा। हालांकि, नए लीक से पता चलता है कि अपकमिंग हैंडसेट की अपेक्षित कीमत iQOO 12 की लॉन्च कीमत के समान होगी।
 

iQOO 13 specifications (expected)

एक अन्य वीबो पोस्ट में, टिपस्टर ने दावा किया है कि iQOO 13 में 6.78-इंच की स्क्रीन होगी और 100W PPS+ डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई के लिए सपोर्ट मिलेगा। यह भी बताया गया है कि फोन LPDDR5X रैम और 1016H सुपर लार्ज मोटर को सपोर्ट करेगा।

इससे पहले, कंपनी ने खुलासा किया था कि iQOO 13 Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करेगा, जिसे Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 6,150mAh की बैटरी होगी। फोन में 2K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,800nits HBM ब्राइटनेस, 510ppi पिक्सल डेंसिटी और HDR10+ सपोर्ट के साथ Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। अपकमिंग iQOO फ्लैगशिप की स्क्रीन को BOE के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। 

iQOO 13 का डिस्प्ले TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। हैंडसेट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा – ब्लैक, ग्रीन, ग्रे और व्हाइट। फोन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की भी पुष्टि हो गई है, लेकिन तारीख की घोषणा होना बाकी है।

Source link
#iQOO #म #मलग #100W #चरजग #सपरट #6.87इच #क #डसपल #लनच #स #पहल #लक #हई #कमत
2024-10-27 09:01:09
[source_url_encoded