टीकमगढ़ जिले में त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिला मुख्यालय के साथ सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार शाम जतारा और कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर पैदल
.
एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गुंडा, बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बैंकों, एटीएम, मुख्य बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर पैदल भ्रमण कर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। आज टीकमगढ़ और जतारा में थाना पुलिस ने पैदल भ्रमण किया। एसपी ने बताया कि दोनों थाना क्षेत्र में 28 निगरानीशुदा बदमाश, 49 गुंडा बदमाश और पूर्व में चोरी के अपराधों में पकड़े गए लोगों की जांच पड़ताल की गई। एसपी ने बताया कि जिले के थाना और चौकी प्रभारियों को हर दिन अपने अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
#तयहर #पर #असमजक #ततव #पर #पलस #क #नजर #टकमगढ़ #जल #क #सभ #थन #चक #परभरय #क #लगतर #गशत #करन #क #भ #नरदश #Tikamgarh #News
#तयहर #पर #असमजक #ततव #पर #पलस #क #नजर #टकमगढ़ #जल #क #सभ #थन #चक #परभरय #क #लगतर #गशत #करन #क #भ #नरदश #Tikamgarh #News
Source link