भिंड का MJS मैदान रविवार शाम हूबहू वृंदावन धाम बन गया, जब भजन गायक चित्र विचित्र ने श्री राधा राधा…श्री राधा राधा….मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना भजन की प्रस्तुति दी। ग्राउंड में मौजूद भक्त झूम उठे।
.
भजन गायकों ने -‘हे कृपा माई हे दया माई, हे करूणा मई राधे…..राधे राधे जपो राधे, श्यामा श्यामा जपो श्यामा श्यामा’ भी गाया, जैसे-जैसे रात गहराई भजनों की रसधारा में हर एक श्रोता डूबा रहा।
इसी क्रम में मेरा राधे राधे गाने को जी चाहता है, मेरा वृदावन जाने को जी चाहते है, सखी री बांके बिहारी हमारी से लड़ ग ई अंखियां और यहां यमुना किनारा है…श्री निधिवन प्यारा…कण कण में बिहारी जी… हे बांके बिहारी, वृंदावन में मेरा दिल खो गया… जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति भी हुई।
देखिए तस्वीरें…
भजनों पर झूमे श्रोता।
कार्यक्रम में मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला।
भिंड कलेक्टर सपरिवार मौजूद रहे।
भजनों पर झूमता निःशक्त।
#भड #क #MJS #गरउड #बन #वदवन #धम #मर #वनत #यह #ह #रधरन #कप #बरसए #रखन..चतर #वचतर #क #भजन #पर #झम #भकत #Bhind #News
#भड #क #MJS #गरउड #बन #वदवन #धम #मर #वनत #यह #ह #रधरन #कप #बरसए #रखन..चतर #वचतर #क #भजन #पर #झम #भकत #Bhind #News
Source link