एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जूनियर को जमकर लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा। उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने 7 दिन बाद धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर डॉ. सुमित सिंघी और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 19 अक्टूबर को अस्पताल के एक वार्ड की है।
.
फरियादी का आरोप है- मैं पीआईसीयू में पेशेंट देखकर वार्ड क्र. 109 में पेशेंट को चेक करने गया था। वहां पहले से मौजूद मेरे सीनियर डॉ. सुमित मुझसे गाली-गलौज करते हुए बोले- अब आ रहा। मैंने आपत्ति ली तो उन्होंने मुझे 2-3 थप्पड़ मार दिए। बचने के लिए मैंने उन्हें धक्का दिया तो मेरे हाथ में लिया इस्ट्रूमेंट डॉ. सुमित के सिर में लग गया, तभी डॉ. सुमित के साथी वहां आए और मुझसे मारपीट की।
#मरपट #क #ममल #डकटर #न #जनयर #क #लतघस #स #पट #कस #दरज #Indore #News
#मरपट #क #ममल #डकटर #न #जनयर #क #लतघस #स #पट #कस #दरज #Indore #News
Source link