9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
80 और 90 के दशक में नीलम और गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार मिला। हाल ही में एक इंटरव्यू में नीलम ने गोविंदा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा वह अंग्रेजी में बात करती थीं और गोविंदा हिंदी में। यह उनकी पहली मुलाकात का एक दिलचस्प पहलू था, जिसने उनके रिश्ते की शुरुआत को और भी खास बना दिया।
नीलम ने कहा, मेरी और गोविंद की पहली मुलाकात इल्जाम के सेट पर हुई थी। उस समय गोविंदा स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे थे। गोविंद ने मुझे आकर नमस्ते किया और फिर वह हिंदी में बात करने लगे। तो मैंने सोचा ठीक है, यहां थोड़ी समस्या होने वाली है, क्योंकि मैं केवल अंग्रेजी में बात करती थी और वह केवल हिंदी में। लेकिन हमारे में डांस का जुनून कॉमन था।’
नीलम ने कहा, गोविंदा और मैं जब भी बात करते थे तो बड़ा मजा आता था, क्योंकि वह सिर्फ हिंदी बोलते थे और मैं इंग्लिश। लेकिन जैसे-तैसे हम दोनों एक दूसरे की बात को समझ ही जाते थे।’, नीलम ने कहा, ‘हम दोनों हमेशा यह देखने की कोशिश करते थे कि कौन बेहतर डांस कर रहा है। गोविंदा की फिल्मी अदाएं और मेरा डांस में अनुभव अक्सर शानदार होता था, जो दर्शकों को भी काफी पसंद आया।’
नीलम ने बताया, ‘फिल्म खुदगर्ज का एक सॉन्ग था। आपके आ जाने से। इस गाने की शूटिंग हमने डेढ़ दिन में शूट की। हमने कभी सोचा नहीं था कि ये गाना इतना हिट होगा।’
14 फिल्मों में काम कर चुके हैं गोविंदा और नीलम बता दें, गोविंदा और नीलम की पहली फिल्म इल्जाम 1986 में रिलीज हुई थी। दोनों की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इन्होंने फिर साथ में कई बार काम किया था। गोविंदा और नीलम ने 14 फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों ने साथ में ‘घराना’, ‘खुदगर्ज’, ‘सिंदूर’, ‘हत्या’, ‘लव 86’, ‘दो कैदी’, ‘इल्जाम’, ‘फर्ज की जंग’, ‘बिल्लू बादशाह’, ‘ताकतवर’, ‘घर में राम गली में श्याम’, ‘दोस्त गरीबों का’ जैसी कई शानदार फिल्में की थीं।
गोविंदा को हुआ नीलम से प्यार कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करते-करते गोविंदा को एक्ट्रेस नीलम से प्यार हो गया था। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल में छपे आर्टिकल के मुताबिक, गोविंदा नीलम से शादी करना चाहते थे। कहा जाता है कि नीलम के प्यार में गोविंदा ने एक बार सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी। हालांकि, गोविंदा ने अपनी मां के कहने पर सुनीता से शादी की थी।
Source link
#नलम #न #गवद #क #सथ #पहल #मलकत #क #कसस #सनय #बल #हमर #बच #लगवज #बरयर #थ #फर #भ #एक #दसर #क #बत #समझ #जत #थ
2024-10-28 02:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fneelam-kothari-says-govinda-spoke-in-hindi-i-only-knew-english-but-we-understood-each-other-133867591.html