0

बागेश्वर धाम के पास खाई में गिरी बस: 1 बच्चे की मौत, 20 घायल; ट्रक का टायर फटने के बाद हुई जोरदार टक्कर – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर चौकी क्षेत्र में रविवार की रात 11:45 बजे बागेश्वर धाम चौराहा के पास नेशनल हाईवे पर अचानक ट्रक का फटने से यात्री बस से टकरा गया। जिससे यात्री बस खाई में गिर गई। बस में सवार 20 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को पुलिस औ

.

खजुराहो SDOP सलिल शर्मा ने बताया कि में रविवार रात गस्त पर जा रहा था, तभी 2 लोगों ने चिल्लाकर बताया कि एक ट्रक का टायर फट जाने से रीवा-ग्वालियर MP 35 P 0273 वीडियो कोच बस उससे टकरा गई और खाई में गिर गई। मैंने NAHI, एंबुलेंस, कंट्रोल रूम और थाना प्रभारी को सूचित किया मैं ड्राइवर ने और दो लोगों की मदद से बस में सवार सभी 20 घायलों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ट्रक का टायर फटने के बाद बस से भिड़ंत घटना स्थल पर मौजूद ग्राम गंज निवासी रामेश्वर पटेल ने बताया कि हम दो लोग बाइक से बागेश्वर धाम से गंज जा रहे थे, तभी 100 मीटर दूर एक ट्रक का टायर फटा और वह बस में टकरा गया, तब मैंने अपने मित्र ने वहां जाकर देखा तो बस पलटी खाई में डाली हुई थी। यह देखकर हम लोग घबरा गए, तभी इस दौरान एसडीओपी की गाड़ी निकल रही थी, उन्हें रोका और अन्य ग्रामीणों की मदद से हम लोगों ने बस में सवार घायलों को 20-25 बाहर निकाल लिया। एक छोटा बच्चा बस के नीचे दबा हुआ था, जैसे हम लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला क्योंकि वह बुरी तरह बस के नीचे दबा हुआ था। 3 गंभीर घायल ग्वालियर रेफर जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर रोशन द्विवेदी ने बताया कि आधी रात को एक बस पलट जाने से एम्बुलेंस और NAHI की 1033 एम्बुलेंस से 20 से 25 लोग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। वहीं, एक बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था। रीवा के सैनिक स्कूल में पढ़ाता था 13 साल का समर मृतक समर पिता दिनेश राठौर उम्र 13 साल निवासी भिंड समर अपने पिता के साथ बस की पीछे की सीट पर बैठा था और वह दोनों रीवा से ग्वालियर जा रहे थे। हादसे में समर की बस में दबने से मौत हो गई। पिता घायल हो गया। लेकिन अपने बेटे की मौत से दिनेश अपनी चोट का दर्द भूल गया। दिनेश के दो बेटे हैं, जिसमें समर छोटा बेटा था और पढ़ने में काफी होशियार था। इसी साल अपने पढ़ाई के बदौलत समर का रीवा के सैनिक स्कूल में सिलेक्ट होकर कक्षा 6वीं की पढ़ाई कर रहा था। दीपावली पर कुछ दिनों की छुट्टी होने पर मृतक समर ने अपने पिता ले जाने के लिए रीवा बुलाया था और दोनों बस से अपने घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। ये हुए घायल-

1. मृत समर पिता दिनेश उम्र 14 2. आइबिल पसना पिता अलिक जेंडर 49 ,पन्ना 3. नीरज सिंह गुर्जर पिता सियाराम 41,पन्ना 4. माताप्रसाद गौतम पिता बांकेलाल 47 हातरस 5. ललित कुमार गौतम पिता रामदीन 45 हातरस 6. गंगाराम पिता हरिराम 30 बबीना 7. राकेश पिता लालमन 30 रीवा 8. रामदीन शर्मा पिता रामगोपाल 55 सुरदई 9. आकाश पिता मनीज जगत 22 चिनैनी 10. सुमित सेन पिता शंकर 30 सतना 11. संजय 45 12. सुजीत पिता राजकुमार 31 13. राजकुमार 59 14. मुहम्मद याकूब पिता इमाम बॉक्स 45 15. पंकज 50 16. प्रमोद पिता मुरलीधर 42 17. सुधीर सिंह पिता रामबीर 28 18. बंसराज आदिवासी पिता सम्पत 55 सतना 19. अंजू आदिवासी पति रामबली महिला 20. राजकली आदिवासी पति 50 महिला पिता मनसुक

#बगशवर #धम #क #पस #खई #म #गर #बस #बचच #क #मत #घयलटरक #क #टयर #फटन #क #बद #हई #जरदर #टककर #Chhatarpur #News
#बगशवर #धम #क #पस #खई #म #गर #बस #बचच #क #मत #घयलटरक #क #टयर #फटन #क #बद #हई #जरदर #टककर #Chhatarpur #News

Source link