0

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स: ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुईं होस्ट, यूजर्स बोले- पहचानना हुआ मुश्किल

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी क्वीन एकता कपूर ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पार्टी होस्ट की। रविवार को एकता के घर पर ही हुई इस पार्टी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे।

एकता की इस दिवाली पार्टी में रकुल-जैकी, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, नुसरत भरुचा, वामिका गब्बी, विक्रांत मैसी, करण जौहर और हिना खान समेत कई सिलेब्रिटी शामिल हुए।

पार्टी में एकता कपूर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।

पार्टी में एकता कपूर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।

एकता के पिता और वेटरन एक्टर जीतेंद्र भी पार्टी में शामिल हुए।

एकता के पिता और वेटरन एक्टर जीतेंद्र भी पार्टी में शामिल हुए।

एकता के भाई तुषार कपूर भी स्पॉट हुए।

एकता के भाई तुषार कपूर भी स्पॉट हुए।

पार्टी में पैप्स को पोज देते फेमस फिल्ममेकर करण जौहर।

पार्टी में पैप्स को पोज देते फेमस फिल्ममेकर करण जौहर।

रकुल प्रीत पति जैकी भगनानी के साथ शामिल हुईं।

रकुल प्रीत पति जैकी भगनानी के साथ शामिल हुईं।

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, एक्टर और हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम के साथ नजर आईं।

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, एक्टर और हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम के साथ नजर आईं।

एक्ट्रेस अवनीत कौर ब्लू लहंगे में नजर आईं।

एक्ट्रेस अवनीत कौर ब्लू लहंगे में नजर आईं।

नुसरत भरुचा जल्दीबाजी में दिखीं। उन्होंने बाद में पैप्स को पोज दिए।

नुसरत भरुचा जल्दीबाजी में दिखीं। उन्होंने बाद में पैप्स को पोज दिए।

(बाएं से दाएं) रिद्धि डोगरा, विक्रांत मेसी और राशि खन्ना के साथ पोज देतीं होस्ट एकता कपूर।

(बाएं से दाएं) रिद्धि डोगरा, विक्रांत मेसी और राशि खन्ना के साथ पोज देतीं होस्ट एकता कपूर।

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ पैप्स को पोज दिए।

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ पैप्स को पोज दिए।

पत्नी नीलम और बेटे अगस्त्य के साथ एक्टर रोनित रॉय।

पत्नी नीलम और बेटे अगस्त्य के साथ एक्टर रोनित रॉय।

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने यहां एक्ट्रेस हिना खान को गले लगाया।

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने यहां एक्ट्रेस हिना खान को गले लगाया।

एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी स्पॉट हुईं।

एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी स्पॉट हुईं।

काफी वक्त बाद नजर आईं एकता पार्टी से एकता कपूर के भी कई विजुअल्स वायरल हैं। वो काफी वक्त बाद पब्लिकली स्पॉट हुईं। एक वीडियो में एकता एक्टर करण सिंह ग्रोवर से गले मिलती और उनसे बातें करती नजर आईं।

बिपाशा बसु के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर से गले मिलतीं एकता कपूर।

बिपाशा बसु के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर से गले मिलतीं एकता कपूर।

इस वायरल वीडियो में कई यूजर्स ने एकता को उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया है।

इस वायरल वीडियो में कई यूजर्स ने एकता को उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया है।

यूजर्स ने उड़ाया ड्रेसिंग सेंस का मजाक सोशल मीडिया पर एकता को देखकर कई यूजर्स चौंक गए। उनका कहना है कि एकता बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहीं। वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्ममेकर को उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी किया है।

यूजर्स ने कुछ इस तरह कमेंट कर एकता का मजाक बनाया।

यूजर्स ने कुछ इस तरह कमेंट कर एकता का मजाक बनाया।

एकता बीते काफी वक्त से दिवाली पार्टी होस्ट करती आ रही हैं। फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बैश की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

…………………….

एकता से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. एकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट में केस:वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप

बॉलीवुड और टीवी सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ें…

2. एकता कपूर और उनकी मां से पूछताछ होगी:मुंबई पुलिस ने दोनों को तलब किया; सीरीज में नाबालिगों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का मामला

मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को POCSO केस की पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस ने उन्हें 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को पेश होने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#एकत #कपर #क #दवल #परट #म #पहच #सलबस #डरसग #सस #क #लकर #टरल #हई #हसट #यजरस #बल #पहचनन #हआ #मशकल
2024-10-28 07:44:51
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fekta-kapoor-diwali-party-celebs-photos-update-133876607.html