0

STR में बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा चौकीदार: पेड़ पर चढ़े-चढ़े मोबाइल से बनाया वीडियो, एसडीओ बोले- चौकीदार सुरक्षित – narmadapuram (hoshangabad) News

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन से जान बचाने के लिए एक चौकीदार पेड़ पर चढ़ गया। चौकीदार को पेड़ पर चढ़ा देखकर बाघिन आसपास घूमती रही। बाघिन के जाने के बाद चौकीदार नीचे उतरा। उसने पेड़ पर बैठे-बैठे पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोमवार को सामने आया।

.

वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र जहर घाटी के विस्तारित वन क्षेत्र की है। शनिवार शाम चौकीदार अन्नूलाल भुसारे, दूसरे चौकीदारों के साथ जंगल में गश्ती कर रहा था। गश्ती के दौरान जंगल में अचानक से शाकाहारी जानवरों की चहल-कदमी तेज हो गई। वे शोर मचाने लगे। इससे संकेत मिला कि कोई हिंसक जीव आसपास है।

पेड़ पर चढ़कर चौकीदार ने बाघिन के मूवमेंट का वीडियो बनाया।

पेड़ पर चढ़कर चौकीदार ने बाघिन के मूवमेंट का वीडियो बनाया।

चौकीदार अन्नूलाल भुसारे सतर्क हो गए और तत्काल एक पेड़ पर चढ़ गए। कुछ देर बाद गुर्राते हुए एक बाघिन झाड़ियों के बाहर आती दिखी। पेड़ के पास आकर चौकीदार को देख बाघिन आसपास घूमने लगी। काफी देर बाद वह जंगल की ओर चली गई। पेड़ पर चढ़े भुसारे पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया। बाघिन के जाने बाद के चौकीदार पेड़ से नीचे उतरा।

मुख्यालय पर पहुंचकर उसने एसटीआर के रेंजर को सारा घटनाक्रम बताया। मढ़ई एसडीओ अंकित जामोद ने बताया कि चौकीदार गश्त पर था। उसी समय बाघिन की आवाज उसे सुनाई दी। बचाव के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया था। चौकीदार सुरक्षित और स्वस्थ है।

Source link
#STR #म #बघन #स #जन #बचन #पड़ #पर #चढ़ #चकदर #पड़ #पर #चढ़चढ़ #मबइल #स #बनय #वडय #एसडओ #बल #चकदर #सरकषत #narmadapuram #hoshangabad #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/narmadapuram/news/in-str-the-watchman-cleverly-saved-his-life-from-the-tigress-133877516.html