0

त्योहारी छुट्टी से पहले मंडी में रिकॉर्ड आवक: 1750 वाहन पहुंचे तो प्रशासन ने टोकन बांटे, जेसीबी से रास्ता बनाया – Khandwa News

सोमवार को मंडी में रिकॉर्ड आवक रही, 1750 वाहन पहुंचे।

कृषि उपज मंडी में मंगलवार से दीवाली त्योहार की छुट्टियां लग जाएगी। इससे एक दिन पहले अनाज मंडी में आवक का रिकॉर्ड टूट गया। व्यवस्था बनाने के लिए मंडी प्रशासन को जेसीबी बुलवाकर रास्ता बनाना पड़ा। वहीं नीलामी के लिए पहले आओ, पहले पाओ का फार्मूला अपनाते ह

.

मंडी सचिव ओपी खेड़े के मुताबिक, प्रवेश पर्ची मध्य रात्रि से ही जारी करने का फैसला भी कारगर सिद्ध हुआ। जिसके तहत करीब 500 प्रवेश पर्चियां रात्रि में जारी कर दी गई। जिससे सुबह आवश्यक भीड़ से निजात मिली। साथ ही किसानों को भी सुविधा हुई। आवक के अनुसार सभी वाहनों का नीलाम कराना भी बहुत बड़ी चुनौती थी, जिससे निपटने के लिए महिला ब्रिगेड ने भी साथ दिया। मंडी में मौजूद सभी नीलामी शेड भर चुके थे। बावजूद खुले आसमान के नीचे भरी दोपहर में मंडी स्टाफ व व्यापारियों ने नीलामी की।

मंडी प्रशासन को दोपहर में जेसीबी मशीन बुलाकर रास्ता बनवाना पड़ा।

जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 1750 वाहनों का नीलाम 5 बजे के पहले संपन्न हुआ। इस बीच नीलामी में एक व्यापारी के नगदी की समस्या को लेकर मंडी सचिव ने कलेक्टर से चर्चा कर IDFC बैंक के मैनेजर को पैसा तत्काल आहरण करने के निर्देश दिए। जिससे व्यापारी की समस्या दूर हुई और भावों में स्थिरता बनी रही। तौल के दौरान व्यवस्था बनीं रहे इसलिए तौल कांटे के सभी वाहनों की कतार मंडी के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर में की गई।

#तयहर #छटट #स #पहल #मड #म #रकरड #आवक #वहन #पहच #त #परशसन #न #टकन #बट #जसब #स #रसत #बनय #Khandwa #News
#तयहर #छटट #स #पहल #मड #म #रकरड #आवक #वहन #पहच #त #परशसन #न #टकन #बट #जसब #स #रसत #बनय #Khandwa #News

Source link