0

मऊगंज नगर में खाद्य विभाग का छापा: मिठाई की दुकानों से लिए सैंपल, कलेक्टर ने दिए थे निर्देश – Mauganj News

मऊगंज में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को मिठाई दुकानों पर छापा मारा। कई दुकानों से सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। कलेक्टर ने अजय श्रीवास्तव ने त्योहार को देखते हुए बैठक लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कार्

.

इन दुकानों के लिए सैंपल

कार्रवाई के दौरान राजस्थान मिष्ठान भंडार से छेना व हॉर्लिक्स बर्फी का सैंपल लिया गया। धर्मदास मिष्ठान भंडार से बर्फी व लड्डू के सैंपल लिए गए। वहीं, प्रसाद मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन व लड्डू के सैंपल लिए गए।

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

जिला खाद्य प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। यदि किसी व्यक्ति को दुकान पर मिलावटी खाद्य सामग्री मिलती है, तो संबंधित दुकानदार को सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य अधिकारी ने दुकानों पर कार्रवाई की।

#मऊगज #नगर #म #खदय #वभग #क #छप #मठई #क #दकन #स #लए #सपल #कलकटर #न #दए #थ #नरदश #Mauganj #News
#मऊगज #नगर #म #खदय #वभग #क #छप #मठई #क #दकन #स #लए #सपल #कलकटर #न #दए #थ #नरदश #Mauganj #News

Source link