0

ट्रम्प बोले- कमला से बच्चों की तरह पेश आएंगे जिनपिंग: प्रेसिडेंट बनीं तो उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगी; बोले- इनकम टैक्स खत्म करेंगे

वॉशिंगटन3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि अगर कमला हैरिस प्रेसिडेंट बनती हैं तो चीनी राष्ट्रपति उनके साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार करेंगे। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक ट्रम्प ने एक पॉडकास्ट में ये बयान दिया।

इसमें होस्ट ने ट्रम्प से पूछा, “अगर किसी तरह कमला जीत जाती हैं, तो जिनपिंग उनसे कैसे निपटेंगे?” इस पर ट्रम्प ने कहा- बिल्कुल एक बच्चे की तरह। वे उनसे सब कुछ छीन लेंगे। कमला को पता ही नहीं चलेगा कि हो क्या रहा है।

ट्रम्प ने कहा कि जिनपिंग और कमला वैसे लगेंगे जैसे एक शतरंज का ग्रैंड मास्टर का एक नौसिखिए के साथ मुकाबला हो रहा हो। ट्रम्प पहले भी कई बार कमला हैरिस पर इस तरह की टिप्पणी कर चुके हैं। वो हैरिस को ‘आलसी’, ‘बेवकूफ’, ‘मंदबुद्धि’ और ‘नशेड़ी’ कह चुके हैं।

ट्रम्प ने फॉक्स के इंटरव्यू में इनकम टैक्स को पूरी तरह से खत्म करने की भी बात कही।

ट्रम्प का कहना है कि इनकम टैक्स को खत्म कर टैरिफ सिस्टम शुरू किया जा सकता है।

ट्रम्प का कहना है कि इनकम टैक्स को खत्म कर टैरिफ सिस्टम शुरू किया जा सकता है।

ट्रम्प बोले- इनकम टैक्स चुकाकर गरीब हुए अमेरिकी ट्रम्प से पूछा गया था कि क्या अमेरिका में कभी इनकम टैक्स खत्म हो सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका 19वीं सदी की आर्थिक नीतियों पर वापस लौट सकता है। तब अमेरिका में इनकम टैक्स नहीं लगता था।

ट्रम्प ने आगे कहा- टैरिफ का चलन तब भी था। लेकिन इनकम टैक्स नहीं था। हमारे देश में ऐसे लोग हैं, जो मर रहे हैं और टैक्स चुकाने पर मजबूर हैं। उनके पास आगे टैक्स चुकाने के लिए पैसे नहीं बचे।

ट्रम्प ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह काम कैसे करेगा। उन्होंने यह भी साफ नहीं किया कि वे कॉरपोरेट इनकम टैक्स को समाप्त चाहते हैं या सिर्फ पर्सनल इनकम टैक्स को खत्म करना चाहते हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों तरफ के आर्थिक जानकारों ने ट्रम्प के विचार को नकार दिया है। उनका कहना कि ट्रम्प पहले भी इनकम टैक्स खत्म करने जैसी बातें करते रहे हैं, लेकिन इसे अमल में लाना संभव नहीं है।

इनकम टैक्स खत्म कर टैरिफ सिस्टम लाना चाहते हैं ट्रम्प हालांकि ट्रम्प ने कहा कि टैरिफ रेट बढ़ाने और इनकम टैक्स हटाने अमेरिका का टैक्स सिस्टम बदल जाएगा। देश और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ अमीर लोग इनकम टैक्स देते हैं, लेकिन टैरिफ वाली व्यवस्था में सभी आ जाते हैं।

आर्थिक जानकारों के मुताबिक टैरिफ से कपड़े, किराने का सामान जैसी बुनियादी चीजों की कीमत बढ़ जाती है। इससे गरीब अमेरिकियों को और परेशानी होती है क्योंकि वे अपनी इनकम का एक बड़ा हिस्सा बुनियादी चीजों पर ही खर्च करते हैं।

बराक ओबामा जॉर्जिया में कमला हैरिस को सपोर्ट करने पहुंचे थे।

बराक ओबामा जॉर्जिया में कमला हैरिस को सपोर्ट करने पहुंचे थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब सिर्फ 11 दिन बाकी हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार ट्रम्प और कमला हैरिस देशभर में घूम-घूमकर रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जॉर्जिया में कमला हैरिस के साथ प्रचार किया रैली को संबोधित किया।

इसमें ओबामा ने कहा कि ट्रम्प को एक और मौका देना बहुत बड़ी भूल होगी। हमें एक ऐसा तानाशाह नहीं चाहिए, जो अपने दुश्मनों को सबक सिखाने का इरादा रखता हो। आपको इसकी जरूरत नहीं है। अब अमेरिका को इस चैप्टर से आगे बढ़ने की जरूरत है।

—————————–

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिकी मतदाताओं को 8 करोड़ क्यों बांट रहे मस्क:इससे ट्रम्प को फायदा, कमला को नुकसान; क्या है चुनाव से पहले वोटिंग की राजनीति

अमेरिकी सरकार ने इलॉन मस्क की एक कैंपेन अमेरिका PAC को चेतावनी दी है। मस्क ने इसके तहत अमेरिका में चुनाव से पहले वोट देने वाले मतदाताओं को 1 मिलियन डॉलर (8.4 करोड़ रुपए) देने की घोषणा की थी। CNN के मुताबिक जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि ये गैरकानूनी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#टरमप #बल #कमल #स #बचच #क #तरह #पश #आएग #जनपग #परसडट #बन #त #उनक #मकबल #नह #कर #पएग #बल #इनकम #टकस #खतम #करग
https://www.bhaskar.com/international/news/us-election-2024-donald-trump-vs-kamala-harris-xi-jinping-china-133861644.html