साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण ओडिशा में सक्रिय हो गया है, जिससे मध्य प्रदेश के पूर्वी संभागों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री तक बढ़ सकता है। विभिन्न जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 08:55:13 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 09:13:00 PM (IST)
HighLights
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण ओडिशा में सक्रिय।
- पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज-चमक और बारिश होगी।
- बड़वानी में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रिकार्ड
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम दक्षिण ओडिशा कोस्ट पर पहुंच गया है, जिसका असर मध्य प्रदेश के पूर्वी संभाग के इलाकों में पड़ेगा। इससे जबलपुर, शहडोल और होशंगाबाद के संभागों में गरज-चमक की स्थिति बनेगी। हल्की वर्षा होगी और बादल छाए रहेंगे। वहीं इस सिस्टम की वजह से पूर्वी और पश्चिमी मप्र के इलाकों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि होगी।
कई संभागों में बारिश
मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि सिस्टम की वजह से आ रही हवा के कारण भोपाल का न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान इसमें एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद यह 17-18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इस सिस्टम के बाद पूर्वी मप्र के संभागों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी।
गिरने लगा तापमान
वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बड़वानी में 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल का सोमवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
इन इलाकों में गरज-चमक की रहेगी स्थिति
सिस्टम की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान खासकर पूर्वी मप्र के संभागों में हल्की वर्षा और बादल छाएंगे। सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर जिलों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी।
Source link
#Rain #Diwali #धनतरसदवल #पर #म #छए #रहग #बदल #रवशहडल #समत #जल #म #गरग #पन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-weather-update-there-clouds-in-state-on-diwali-water-will-fall-in-17-districts-including-rewa-shahdol-8357199