0

पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान: टीटी नगर, 10 नंबर, पुराने शहर में नहीं ले जा सकेंगे वाहन, बदले रूट से जाएं – Bhopal News

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को टीटी नगर स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। यह दौड़ सुबह 8:30 बजे से टीटी नगर स्टेडियम से है। सेंटर पाइंट से दौड़ शुरू होकर कमला नगर स्

.

इसके साथ ही धनतेरस को देखते हुए शहर के सभी मार्केट के आसपास कुछ रास्तों पर वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इस कारण शहर के कई इलाकों में खासतौर पर चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 350 से ज्यादा जवान और अधिकारी मैदान पर उतरेंगे।

  • बाजारों में इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

पुराना भोपाल बाजार

  • जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट में ऑटो रिक्शा/चार-पहिया वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
  • करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद से आने वाले चार पहिया वाहन बाल विहार ग्राउंड में पार्क होंगे।
  • भारत टॉकीज से आने वाले दो-पहिया वाहन सेंट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क होंगे।
  • संगम टॉकीज की ओर से सब्जी मंडी होकर बाजार आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहन सब्जी मंडी तक आ सकेंगे।
  • लखेरापुरा, रंजन पेन कार्नर, इतवारा, इब्राहिमपुरा से चार पहिया, तीन पहिया वाहन चौक बाजार में नहीं जा सकेंगे।

10 नंबर मार्केट

  • 10 नंबर मार्केट की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे होगा। वाहन वंदे मातरम् चौराहे से 10 नंबर मार्केट की ओर प्रवेश कर नेशनल अस्पताल तरफ जा सकेंगे।
  • साढ़े 10 नंबर स्टॉप से वाहन 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए जा सकेंगे।
  • न्यू मार्केट : रंगमहल चौराहे से थाना चौराहे की ओर एवं टीटी नगर क्रॉस तिराहे से थाना चौराहे की ओर वाहनों पर रोक।
  • एमपी नगर : एमपी नगर जोन-1 में स्थित मल्टी लेवल पार्किंग एवं अन्य पार्किंग में अपने वाहन पार्क करने होंगे।
  • बैरागढ़ : चंचल चौराहा के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करने होंगे।

रन फॉर यूनिटी के लिए इस तरह ट्रैफिक रहेगा

  • सुबह 8:30 बजे से टीटी नगर थाने से सेंटर पाइंट ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • अटल पथ चौराहे से अपेक्स बैंक तिराहा की ओर आने वाला मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • टीटी नगर थाना चौराहा से सेंटर पाइंट की ओर एवं टीटी नगर क्रास तिराहा की ओर आने वाले वाहन रंग महल चौराहा की ओर से आ-जा सकेंगे।
  • दौड़ के रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचने से पहले रंग महल चौराहे से, बाणगंगा से एवं मालवीय नगर से रोशनपुरा आने वाले वाहन कुछ समय के लिए परिवर्तित रहेंगे।

#पलस #न #जर #कय #टरफक #पलन #टट #नगर #नबर #परन #शहर #म #नह #ल #ज #सकग #वहन #बदल #रट #स #जए #Bhopal #News
#पलस #न #जर #कय #टरफक #पलन #टट #नगर #नबर #परन #शहर #म #नह #ल #ज #सकग #वहन #बदल #रट #स #जए #Bhopal #News

Source link