उमरिया में कलेक्टर ने सहकारिता विभाग में सहकारिता निरीक्षक को लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया है। सहकारिता निरीक्षक ने प्रबंधक के पद पर रहते हुए किसानों के लोन में लापरवाही बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार किया था। सोमवार को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने चन्
.
ये है पूरा मामला
किसानों ने लैम्प्स प्रबंधक हरिनिवास पाण्डेय और प्रशासक, अध्यक्ष चन्द्रमणि द्विवेदी तत्कालीन प्रशासक पाली वर्तमान सहकारी निरीक्षक कार्यालय, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग उमरिया ने धोखाधड़ी किये जाने से संबंधित शिकायत प्रस्तुत किया। जिसकी जाँच अपर कलेक्टर उमरिया से कराई गई।
प्रारंभिक जाँच प्रतिवेदन 21 अक्टूबर 2024 में बताया गया कि ग्राम पाली तहसील पाली के कृषक जो जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शहडोल के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पाली ने सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि कार्य करने के लिए ऋण पुस्तिका जमा कराकर नगद राशि और खाद बीज ऋण के रूप में लिया गया था। जो खाद बीज कृषको नहीं लिया। उसका भी ऋण किसानों के खाते में जोड़ दिया गया।
वर्ष 2022 में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पाली में पदस्थ लैम्प्स प्रबंधक हरिनिवास पाण्डेय और संस्था के प्रशासक, अध्यक्ष चंन्द्रमणि द्विवेदी ने कूट रचना, क्षल कपट और धोखाधड़ी करके किसानों के उपर कर्जा बना दिया गया है। चन्द्रमणि द्विवेदी तत्कालीन प्रशासक पाली वर्तमान सहकारी निरीक्षक कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग उमरिया को निलंबित कर दिया है।
#उमरय #म #कलकटर #न #क #सखत #कररवई #कसन #क #लन #म #अनयमतत #क #आरप #म #सहकर #नरकषक #नलबत #Umaria #News
#उमरय #म #कलकटर #न #क #सखत #कररवई #कसन #क #लन #म #अनयमतत #क #आरप #म #सहकर #नरकषक #नलबत #Umaria #News
Source link