खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक कनाडाई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी जान को खतरे की बात कही है।
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत से जान का खतरा बताया है। कनाडाई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि अमेरिका में भारत सरकार के इशारे पर उसकी हत्या की कोशिश की गई। पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर हरदीप सिंह निज्जर की
.
हाल ही में अमेरिकी सरकार ने दावा किया था कि पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का युवक विकास यादव भी शामिल है। अमेरिका की अदालत ने विकास यादव पर हत्या की साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप तय किए हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI का कहना है कि विकास भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) से जुड़े थे।
भारत से खतरा बताने वाले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने 3 दिन पहले ही एअर इंडिया फ्लाइट्स में ब्लास्ट की धमकी दी थी। उसने कहा था कि लोग 1 से 19 नवंबर के बीच एअर इंडिया में ट्रैवल न करें।
विकास यादव की यह फोटो अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी FBI ने अपनी वेबसाइट पर डाली है, इसमें वे वर्दी पहने हुए दिख रहे हैं।
पन्नू के इंटरव्यू की 5 प्रमुख बातें…
1. मोदी और भारतीय हाई कमिश्नर के अलग-अलग बयान पन्नू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा था कि जो भी भारत के खिलाफ जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे मार दिया जाएगा, लेकिन कनाडा में भारतीय हाई कमिश्नर रहे संजय कुमार वर्मा कहते हैं कि हम किसी अन्य देश की धरती पर ऐसी कार्रवाई नहीं करते, जिससे किसी देश के कानून को क्षति पहुंचे।
2. हत्या की कोशिश में RAW एजेंट निखिल गुप्ता का नाम खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने कहा- अमेरिका में मेरी हत्या की कोशिश की गई। जांच में RAW एजेंट निखिल गुप्ता का नाम आया। सबूत के तौर पर उनकी बातचीत के मैसेज और वीडियो भी दिए गए।
3. पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर निज्जर की हत्या कनाडा में मारे गए खालिस्तान समर्थक निज्जर की हत्या पर पन्नू ने कहा- गुरु की कृपा से मैं बच गया, लेकिन शूटर हायर करके निज्जर को मार दिया गया। उसकी हत्या पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने की वजह से की गई।
कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भारतीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने वांटेड घोषित किया था।
4. मेरी मौत का वक्त तय, मैं खालिस्तान रेफरेंडम जारी रखूंगा पन्नू ने कहा- मेरी मौत का समय और दिन मेरे माथे पर लिखा है। मुझे जितना मर्जी डराया धमकाया जाए, मैं खालिस्तान रेफरेंडम चलाना बंद नहीं करूंगा। भारत मेरी हत्या की साजिश रच रहा है। मुझे भारत से खतरा है, लेकिन ऐसा करने से मैं रेफरेंडम रोकूंगा नहीं।
5. भारत ने कनाडा-अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था को चैलेंज किया अमेरिका में रहने वाले पन्नू ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग से भी भारत सरकार लगातार टच में है। वह मेरी हत्या मेरी ही कौम के लोगों से करवाना चाहती है। भारतीय PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा और अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था को चैलेंज किया है।
अमेरिकी एजेंसी FBI की तरफ से विकास यादव को वांटेड घोषित करते समय उसकी 3 फोटो जारी की गई थीं।
FBI ने विकास यादव का पोस्टर जारी किया, वे हरियाणा के रहने वाले अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने बीते दिनों एक पोस्टर जारी कर दावा किया था कि न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के एक्टिविस्ट गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले विकास यादव का हाथ था।
विकास यादव (39) का गांव प्राणपुरा रेवाड़ी जिले में आता है। FBI ने कहा था कि वे RAW में काम करते थे। FBI के जारी किए पोस्टर में विकास के 3 फोटो थे। एक में वे भारतीय सेना की वर्दी में थे। विकास को हत्या के लिए किलर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया था।
अमेरिका ने ट्रूडो का दावा नकारा- निज्जर की हत्या में विकास शामिल नहीं पन्नू की हत्या की साजिश में भारत का नाम आने के बाद कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि विकास कनाडा में निज्जर की हत्या में भी शामिल थे। हालांकि अमेरिका ने इसे खारिज कर दिया। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि निज्जर हत्याकांड से विकास का कोई संबंध नहीं है।
FBI का दावा ऐसे समय में सामने आया, जब कनाडा और भारत के रिश्ते तनाव से गुजर रहे हैं। कनाडा ने भारतीय डिप्लोमैट्स पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने हाई कमिश्नर समेत अपने 6 राजनयिकों को वापस बुला लिया। भारत ने कनाडा के डिप्लोमैट्स को 21 अक्टूबर से पहले भारत छोड़ने के लिए भी कहा था।
अब जानिए पन्नू की हत्या की साजिश का पूरा मामला पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को 30 जून 2023 को चेक रिपब्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 जून 2024 को निखिल को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया। निखिल पर अमेरिका में केस चलाया गया, जहां उसने खुद को निर्दोष बताया था।
अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक पन्नू को मारने की साजिश पिछले साल सितंबर में PM मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त की गई थी। भारत के एक पूर्व अफसर (विकास यादव) ने निखिल गुप्ता से पन्नू की हत्या की साजिश रचने को कहा था।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने निखिल के कोर्ट रूम में रहने के दौरान का यह स्केच जारी किया था।
पन्नू केस की चार्जशीट के मुताबिक पूरी टाइमलाइन…
- मई 2023: अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक एक भारतीय अधिकारी (विकास यादव) ने निखिल गुप्ता को हायर किया।
- 29 मई: निखिल गुप्ता ने किसी ऐसे शख्स की तलाश शुरू की जो पन्नू को मार सके। हालांकि, जिसे पन्नू को मारने के लिए हायर किया गया वो अमेरिका का अंडर कवर एजेंट निकला। कुछ हफ्तों तक निखिल गुप्ता ने इस अंडर कवर एजेंट से पन्नू को मारने के तरीके और कीमत पर चर्चा की।
- 9 जून: गुप्ता ने पन्नू को मारने के लिए हायर किए गए हिटमैन को एक शख्स के जरिए 15 हजार डॉलर (12 लाख 49 हजार रुपए) का कैश भिजवाया। ये हत्या के लिए एडवांस पेमेंट था। पूरी डील 1 लाख डॉलर (84 लाख रुपए) में हुई थी।
- 11 जून: भारतीय अधिकारी ने गुप्ता को कहा कि पन्नू को अभी नहीं मरवा सकते हैं। दरअसल, जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। गुप्ता ने भी फोन पर कहा था कि 10 दिनों तक कुछ नहीं किया जा सकता है, नहीं तो प्रदर्शन शुरू हुए जाएंगे।
- 18 जून: कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई।
- 19 जून: गुप्ता निज्जर की हत्या का वीडियो अमेरिका में पन्नू की हत्या के लिए हायर किए हिटमैन को भेजा और कहा कि ये अच्छी खबर है, अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
- 24 जून से 29 जून: गुप्ता ने पन्नू का मारने का प्लान आगे बढ़वाया। पन्नू की निगरानी शुरू हुई।
- 30 जून: गुप्ता को चेक रिपब्लिक में अमेरिका के कहने पर हिरासत में ले लिया गया।
कौन है गुरपतवंत पन्नू, जिसकी हत्या की कोशिश से जुड़ा है मामला…
2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफ़रेन्डम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।
पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।
पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्टों के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था।
पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है।
……………
आतंकी पन्नू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
आतंकी पन्नू की एअर इंडिया फ्लाइट में विस्फोट की धमकी:कहा- 1 से 19 नवंबर तक सफर ना करें, 1984 के सिख दंगों का बदला लेंगे
अमेरिका में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया में बम विस्फोट की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही। उसने लोगों को एअर इंडिया में सफर न करने की सलाह दी। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#आतक #पनन #बल #भरत #स #जन #क #खतर #अमरक #म #मर #हतय #क #कशश #हई #दन #पहल #फलइटस #म #बलसट #क #धमक #द #थ #Jalandhar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/khalistani-terrorist-gurpatwant-pannu-interview-update-vikas-yadav-133852290.html