सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बालाघाट में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को स्टेडियम से सांसद भारती पारधी ने सुबह 8:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में आईजी संजय कुमार, कलेक्टर मृणाल मीणा, पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह, पु
.
देशभर में 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके की गई। पूरे देश में 31 अक्टूबर को पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, किंतु इस वर्ष दीपावली के कारण राज्य शासन ने कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर को किया। इस दौरान प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा गया, जिसमें युवाओं को देश की बागडोर संभालने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।
सांसद भारती पारधी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम करना आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों और पुलिस कर्मियों ने व्यायाम और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
Source link
#बलघट #म #रन #फर #यनट #क #आयजन #ससद #भरत #परध #न #हर #झड #दखकर #कय #करयकरम #क #शभरभ #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/balaghat/news/run-for-unity-organized-in-balaghat-133881657.html