क्या होगा इस सम्मलेन में ?
महापौर भार्गव यहां विश्व के अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसमें भारत की अर्बन सिटी का डेवलपमेंट चर्चा का मुख्य केंद्र होगा। इसके अलावा सम्मेलन में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास पहल को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर भी चिंतन किया जाएगा।
एक्स पर दी जानकारी
इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस सम्मलेन में शामिल होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लेटर शेयर कर दी। उन्होंने ब्रिक्स से आए लेटर को शेयर कर लिखा इंदौर और भारत के लिए गर्व का क्षण। उन्होंने लिखा कि मुझे 31 अक्टूबर, 2024 को दुबई में प्रतिष्ठित ब्रिक्स, वर्किंग मीटिंग में ब्रिक्स, एसोसिएशन ऑफ सिटीज एंड म्युनिसिपैलिटीज के सह-अध्यक्ष के रूप में हमारे प्रिय इंदौर और भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने आगे लिखा कि यह गौरवपूर्ण क्षण इंदौर के लोगों के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। इसका सारा श्रेय हमारे अविश्वसनीय नागरिकों को जाता है। यह मंच हमें ब्रिक्स देशों में प्रभावशाली, सहयोगात्मक प्रगति के एक कदम और करीब लाता है, जो हमारे निवासियों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए एक स्थायी भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है। आइए मिलकर बदलाव लाए।
Source link
#इदर #नगर #नगम #महपर #BRICS #सममलन #म #करग #भरत #क #परतनधतव #Indore #Mayor #represent #India #BRICS #conference #bring #glory
https://www.patrika.com/indore-news/indore-mayor-will-represent-india-in-brics-conference-will-bring-glory-to-mp-19107815