नई दिल्ली. पाकिस्तान को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ एक मेडल मिला. वो इकलौता मेडल उसे जैवलीन थ्रो में अरशद नदीम ने दिलाया. अरशद ने भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को पछाड़कर हासिल किया. इस स्पर्धा में अरशद ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर पहले नंबर पर रहते हुए गोल्ड जीता जबकि नीरज चोपड़ा ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर अपने नाम किया. अरशद ने 40 साल में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर बड़ा कीर्तिमान बनाया. उन्होंने इस इवेंट में 92.97 मीटर दूर थ्रो कर गोल्ड पर कब्जा जमाया. अरशद के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. उनपर करोड़ों रुपयों की बरसात हो चुकी है जबकि उनके ससुर मोहम्मद नवाज ने उन्हें गिफ्ट में भैंस देने का ऐलान किया है. अरशद का कहना है कि अगर उनके ससुर भैंस की जगह 5-6 एकड़ जमीन इनाम के तौर पर दे देते तो अच्छा होता.
27 वर्षीय अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक में एक नहीं बल्कि दो बार 90 का मार्क पार किया. इस इवेंट में वह इकलौता एथलीट रहे जिन्होंने दो बार 90 का आंकड़ा छुआ. ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनके ससुर ने उन्हें भैंस गिफ्ट देने का ऐलान किया है. ये बात उन्हें अपनी पत्नी आयशा से चली. अरशद नदीम ने कहा, ‘ पत्नी ने बताया कि अब्बू ने भैंस दी है. मुझे नहीं पता था. पत्नी ने कहीं अब्बू का इंटरव्यू देखा था वहीं से इन्हें भैंस के बारे में पता चला. मैंने कहा कि माशाअल्लाह, अब्बू इतने अमीर हैं कि भैंस की जगह मुझे 5-6 एकड़ जमीन दे देते. फिर मैंने कहा चलो भैंस दे दी, ये भी अच्छा किया.’
दामाद ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पेरिस में जीता सोना, गदगद हुए ससुर, गोल्डन ब्वॉय को दिया खास उपहार
Arshad Nadeem’s reaction on his father gifting him a buffalo after winning the Gold medal
He wanted 5-6 acre plot from his father-in-law and not a buffalo. Man, he’s so simple ❤️ #Paris2024 pic.twitter.com/EzRv68GyAl
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 16, 2024
Source link
#VIDEO #एकड #जमन #द #दत #ओलपक #चपयन #दमद #क #ससर #न #खस #डमड
[source_link