इंदौर में सोने के भाव लगातार रिकार्ड स्तर पर चल रहे है। इंदौर में सोने के रेट दिन पर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। वर्तमान में सोने का भाव 80 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के भाव को पार कर गया है। ज्वेलर्स का मानना है कि गोल्ड के रेट इस साल के अंत तक 85
.
ऐसे में हम दैनिक भास्कर आपको बता रहा है, इंदौर में पिछले 10 से गोल्ड का ट्रेंड कैसा रहा है?
गोल्ड के रेट का इंदौर में पिछले 10 साल यानी 2014 से अब तक के ट्रेंड के अनुसार हर साल नवरात्रि के मुकाबले दीपावली पर गोल्ड का रेट बढ़ जाता है। लेकिन पिछले 10 साल में 2 साल ऐसे भी है जब गोल्ड का रेट दिवाली के मुकाबले नवरात्रि पर ज्यादा था। 2014 से लेकर अब तक में साल 2015 और 2016 को नवरात्रि के समय गोल्ड का रेट दिवाली से ज्यादा था।
2015 में नवरात्रि के समय जहां गोल्ड का रेट 26 हजार 790 रूपए प्रति दस ग्राम था तो वहीं दीपावली के समय गोल्ड का रेट 25 हजार 975 रूपए प्रति दस ग्राम था। इसी तरह 2016 में नवरात्रि के समय जहां गोल्ड का रेट 31 हजार 325 रूपए प्रति दस ग्राम था तो वहीं दीपावली के समय गोल्ड का रेट 30 हजार 490 रुपए प्रति दस ग्राम था। इन दो साल को छोड़कर 2014 से अब तक हर साल गोल्ड के रेट नवरात्रि के मुकाबले दीपावली के समय ज्यादा ही रहे है।
इस टेबल में देखिए पिछले 10 साल का इंदौर में गोल्ड के रेट का ट्रेंड
साल नवरात्री दिवाली 2014 26960 27630 2015 26790 25975 2016 31325 30490 2017 30510 30500 2018 31525 32050 2019 37600 38850 2020 52050 52400 2021 48100 49050 2022 51100 52125 2023 61300 61400
इस साल इन 4 वजह से 80 हजार के पार पहुंचा सोना
- अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने COVID-19 के बाद पहली बार ब्याज दरों में 50 बेसिक पॉइंट की कटौती की है। लोगों ने अपना पैसा निकालकर गोल्ड में निवेश शुरू कर दिया है। इससे सोने की कीमतों में उछाल आया।
- रूस-यूक्रेन वार और मिडिल ईस्ट में इजराइल, हमास और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष के कारण दुनिया में जिओ-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ा है। सोना सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसलिए लोग इसकी तरफ गए हैं। इसके चलते कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं।
- अमेरिकी डॉलर के लगातार नीचे आने से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। गोल्ड और डॉलर में इन्वर्स रिलेशन है यानी एक-दूसरे के उल्टे हैं। अभी अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है तो इसके उलट सोने के भाव में तेजी आई है।
- पिछले दिनों भारत सरकार ने गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी। इससे भी डिमांड बढ़ी और सोने की कीमतें बढ़ गईं। आने वाले फेस्टिवल और शादी के सीजन ने भी डिमांड हाई है।
इंदौर में पहली बार अप्रैल में 75 हजार पार हुआ था सोना
इंदौर में सोना केडबरी रवा 17 अप्रैल को पहली बार 75 हजार के पार जाकर नकद में 75650 रुपए और सोना आरटीजीएस में 75800 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव से बिका था। 5 दिन बाद सोने के भाव में गिरावट शुरू हुई थी और 22 अप्रैल को सोना 500 रुपए टूट कर 74 हजार 900 रुपए हो गया था।
इसके बाद से ही सोने के भाव में तेजी-मंदी का दौर जारी है। 24 जुलाई को केंद्रीय बजट के बाद सोना 70 हजार 300 रुपए पर आ गया था। वहीं इंदौर में सोना इसी महीने 80 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया है।
4 महीने में 10 हजार 600 रुपए महंगा हुआ सोना
इंदौर मे सोना पिछले 4 माह में ही 10 हजार 600 रुपए महंगा हो चुका है। केंद्र सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद 25 जुलाई को सोना 70 हजार 300 रुपए प्रति ग्राम के भाव पर बिका था। वहीं 27 अक्टूबर को सोने का भाव 80 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। इस लिहाज से सोना पिछले 4 महीने में 10 हजार 600 रुपए महंगा हो गया है।
इंदौर में आजादी से अब तक सोना 907 गुना महंगा हुआ
- देश की आजादी से अब तक इंदौर में सोना 907 गुना महंगा हो चुका है।
- 1947 में सोना 88.62 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो अब 80 हजार के पार निकल गया है।
- वहीं चांदी 107 रुपए किलोग्राम पर थी जो 913 गुना महंगी होकर अब 97 हजार 650 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
- बुलियन एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी में अच्छी बढ़त की गुंजाइश बन रही है।
- दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटोवोल्टिक क्षेत्र में चांदी की औद्योगिक खपत लगातार बढ़ेगी। इससे चांदी की कीमत में तेजी दिख सकती है।
एक साल में 17,120 रुपए महंगा हुआ सोना
- इंदौर में 1 साल में सोना 17 हजार 120 रुपए महंगा हो चुका है।
- 1 जनवरी को इंदौर में सोने के भाव 63 हजार 150 रुपए था।
- 21 अक्टूबर को सोना 80 हजार 900 रुपए पर गया था।
- जनवरी से अक्टूबर तक में सोना 17 हजार 120 रुपए महंगा हो चुका है।
- इंदौर में 1 साल में चांदी 23 हजार 250 रुपए महंगा हो चुकी है।
- 1 जनवरी को इंदौर में चांदी के भाव 74 हजार 400 रुपए थे।
- 24 अक्टूबर को चांदी 97 हजार 650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
- जनवरी से सितंबर तक में चांदी 23 हजार 250 रुपए महंगी हो चुकी है।
इंदौर में 1950 के बाद से सोने के भाव, हर 10 साल में कैसे महंगा होता गया सोना…
साल गोल्ड रेट 1950 99 1960 111 1970 184 1980 1330 1990 3200 2000 4400 2010 18500 2020 48651 2024 80900 (इंदौर सराफा व्यापारी बसंत सोनी से मिली जानकारी के अनुसार; गोल्ड के रेट प्रति 10 ग्राम।)
#इदर #म #दपवल #पर #गलड #क #सल #क #टरड #नवरतर #क #मकबल #दपवल #पर #महग #हत #गलड #आजद #क #बद #स #गन #महग #हआ #Indore #News
#इदर #म #दपवल #पर #गलड #क #सल #क #टरड #नवरतर #क #मकबल #दपवल #पर #महग #हत #गलड #आजद #क #बद #स #गन #महग #हआ #Indore #News
Source link