- Hindi News
- Entertainment
- Singham Again Milap Zaveri Clarifies Film Always Had Ramayan Elements It Is Not A Diwali Strategy
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे हैं। हाल ही में फिल्म के राइटर मिलाप जावेरी ने बताया कि रामायण की कहानी पहले से ही फिल्म में थी। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इसे दिवाली को ध्यान में रखकर जोड़ा गया है।
एक इंटरव्यू में मिलाप जावेरी ने बताया, ‘फिल्म में रामायण की कहानी शुरुआत से ही थी। स्क्रिप्ट के हिसाब से ये 1000 प्रतिशत बेहतर है। मैं अभी तक फिल्म नहीं देख पाया हूं। लेकिन इस बार की कहानी सिंघम की सभी फिल्मों से अच्छी है। रोहित ने जो रामायण की भावनाएं स्क्रिप्ट में डाली हैं, वो बहुत सुंदर हैं। ये हर भारतीय के दिल में जगह बनाएगी।’
जावेरी ने कहा, ‘सिंघम अगेन में रामायण के एंगल को जोड़ने का पहला आइडिया क्षितिज पटवर्धन का था। क्षितिज जब रोहित से मिले तो उन्होंने सोचा कि क्यों न इस बार सिंघम अगेन की कहानी में रामायण जैसा कुछ जोड़ा जाए। रोहित को ये आइडिया बहुत पसंद आया था। पहले सिंघम अगेन 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, जिसका दिवाली से कोई लेना-देना नहीं था। शूटिंग में देरी के कारण अब यह फिल्म दिवाली पर आ रही है, जिसमें रामायण का एंगल भी है। यह बस एक संयोग है। हमने दिवाली का फायदा उठाने के लिए रामायण नहीं जोड़ा।’
फिल्म में होंगे ये बदलाव बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से 7 मिनट 12 सेकंड का वीडियो हटाया गया है। सेंसर बोर्ड की कमेटी ने दो जगह 23 सेकंड लंबे मैच कट सीन को बदलने के लिए कहा है। पहले 23 सेकंड लंबे सीन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान को सिंघम (अजय देवगन), अवनी (करीना कपूर) और सिम्बा (रणवीर सिंह) के रूप में दिखाया गया है। जबकि एक अन्य सीन में सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाले वीडियो में कुछ बदलाव करने की बात कही है।
‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश होगी फिल्म यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से होगा।
……………………………………
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज- रामायण से प्रेरित है फिल्म:एक वचन के लिए लंका जलाने निकले सिंघम, सिंबा-सूर्यवंशी और शक्ति-सत्या करेंगे मदद
रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#सघम #अगन #म #रमयण #एगल #पर #रइटर #मलप #जवर #बल #यह #महज #एक #सयग #ह #हमन #दवल #क #फयद #उठन #क #लए #रमयण #नह #जड
2024-10-29 09:27:07
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fsingham-again-milap-zaveri-clarifies-film-always-had-ramayan-elements-it-is-not-a-diwali-strategy-133881943.html